शामली में LLB छात्र को दिनदहाड़े मारी गोली, अपराधियों ने पीछे से पीठ में मारी गोली, हालात गंभीर

उत्तर प्रदेश के शामली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक एलएलबी छात्र को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से छात्र को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, शामली जिले के कैराना में अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार एलएलबी छात्र की पीठ में गोली मार दी है। 
 | 
SHAMLI
शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े एक दस्तावेज लेखक के बेटे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। एएसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। READ ALSO:-अलीगढ : ज्ञानवापी को मंदिर बताने पर रूबी खान को मिला खून से लिखा धमकी भरा खत, तुझे और तेरे योगी को जल्दी मार देंगे’

 

गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल छात्र को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें, पूरा मामला पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे का है, जहां एलएलबी का एक छात्र अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए बाइक से कैराना से शामली आ रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने छात्र को पीछे से गोली मार दी। गोली सीधे छात्र की पीठ पर लगी। 

 


बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और छात्र को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां छात्र का इलाज चल रहा है। घायल युवक का नाम अमीर हसन बताया जा रहा है। घायल छात्र के संबंध में मौके पर पहुंचे एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अमीर हसन नामक 22 वर्षीय युवक को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने पीठ में गोली मार दी, जिससे युवक घायल हो गया। 

 whatsapp gif

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल छात्र की हालत ठीक है और उसे इलाज के लिए मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।