कानपुर-दिल्ली की दूरी 15 अगस्त से 90 KM कम हो जाएगी, कानपुर-अलीगढ़ 6 लेन हाईवे तैयार, प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

अब कानपुर से दिल्ली की दूरी 90 किलोमीटर कम हो जाएगी। दरअसल, 284 किलोमीटर लंबा कानपुर-अलीगढ़ हाईवे बनकर तैयार हो चूका है। इस हाईवे का 5वां टोल प्लाजा 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। 
 | 
DELHI-KANPUR
अब कानपुर से दिल्ली की दूरी 90 किलोमीटर कम हो जाएगी। दरअसल, 284 किलोमीटर लंबा कानपुर-अलीगढ़ हाईवे बनकर तैयार हो चूका है। इस हाइवे का 5वां टोल प्लाजा 15 अगस्त से शुरू हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इस हाईवे को बनाने में सरकार ने करीब 3500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसका निर्माण वर्ष 2019 में शुरू हुआ था।READ ALSO:-Video : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार सवारों ने जमकर मचाया हुड़दंग, कार के ऊपर बैठ कर पी बीयर, साथ ही स्टंट और डांस किया,

 

हाल के कुछ महीनों तक टोल में 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके बाद कार सवार को न्यूनतम 135 रुपये और अधिकतम 845 रुपये टोल देना होगा। IIT कानपुर से शुरू होकर यह 6 लेन हाईवे अलीगढ़ पर खत्म होगा। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर पांच जगहों पर टोल टैक्स देना होगा। हर 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर टोल टैक्स देना होगा। 15 अगस्त से कानपुर के कंठी नवादा गांव में बने टोल टैक्स से वसूली शुरू हो जाएगी।

 

पहले तो कानपुर से अलीगढ़ पहुंचने में 7-8 घंटे लग जाते हैं। फोरलेन बनने से दो घंटे का समय बचेगा। एटा की ओर जाने वाले वाहन अब अलीगढ़ शहर से होकर नहीं गुजरेंगे। इसके बजाय बौनेर से आगरा की ओर जाएं। इससे समय की बचत होगी।

 

NHI के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत दुबे ने बताया, 'कानपुर के मंधना में 6 लेन पुल का काम अंतिम चरण में है। अगस्त के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद यह हाईवे पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इस हाईवे का निर्माण पूरा होने से कानपुर से दिल्ली की दूरी करीब 90 किमी कम हो गई है। इस हाईवे से कानपुर से दिल्ली की दूरी 420 किलोमीटर है, जबकि इटावा से 510 किलोमीटर है। 

 

NHI के प्रोजेक्ट ने बताया कि कानपुर IIT गेट से अलीगढ तक GT रोड (NH-91) के 284 किलोमीटर के प्रोजेक्ट को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर काम किया जा रहा है। अलीगढ़ से मैनपुरी तक का प्रोजेक्ट पहले ही पूरा हो चुका है।

 

इस प्रकार वसूला जाएगा टोल टैक्स 
  • कार, जीप, वैन और अन्य 4 पहिया वाहन - 130 रुपये
  • मिनी बस, हल्के वाणिज्यिक वाहन - 210 रुपये
  • बस, ट्रक (दो एक्सल)- 445 रुपये
  • तीन एक्सल के व्यावसायिक वाहन- 485 रुपये
  • चार से छह एक्सल वाहन - 695 रुपये
  • सात या अधिक एक्सल वाले वाहन - 845 रुपये

 

इन जगहों पर देना होगा टोल टैक्स
  • मैनपुरी के बेवर
  • एटा का आसपुर
  • हाथरस की गोपी
  • कन्‍नौज का जवा
  • कानपुर का शिवराजपुर

 whatsapp gif

कानपुर-अलीगढ़ राजमार्ग आंकड़ों में 
  • गाजियाबाद-कानपुर GT रोड की लंबाई - 409 किमी.
  • गाजियाबाद से अलीगढ तक 126 कि.मी.
  • अलीगढ़ से हाथरस होते हुए एटा सीमा तक 45 किमी.
  • एटा जिले के अंदर लगभग 45 कि.मी.
  • एटा से मैनपुरी 61 किलोमीटर है।
  • मैनपुरी से कानपुर तक 132 कि.मी.

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।