भीषण गर्मी की वजह से उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गईं; 24 जून तक जारी रहेगा ग्रीष्मावकाश, बच्चों के लिए 28 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों का बुरा हाल है। प्रदेश में चिलचिलाती धूप और लू के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे। वहीं, बच्चों के लिए 28 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।
Updated: Jun 14, 2024, 21:03 IST
|
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों का बुरा हाल है। प्रदेश में चिलचिलाती धूप और लू के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसे देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब 24 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 28 जून तक बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी की कीमतों में आएगी भारी गिरावट, घर खरीदना हो जाएगा और भी आसान
शिक्षक संगठनों ने की छुट्टियां बढ़ाने की मांग
प्रदेश में पड़ रही गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू से जूझ रहा है। ऐसे में 18 जून से स्कूल खोलना लाभकारी नहीं होगा। इसलिए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
प्रदेश में पड़ रही गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू से जूझ रहा है। ऐसे में 18 जून से स्कूल खोलना लाभकारी नहीं होगा। इसलिए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया भी चल रही
शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसको देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ा दिया जाना चाहिए। वहीं, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि इस समय पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ा दिया जाना चाहिए। ताकि भीषण गर्मी में बच्चे अपने घरों में सुरक्षित रहें।
शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसको देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ा दिया जाना चाहिए। वहीं, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि इस समय पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ा दिया जाना चाहिए। ताकि भीषण गर्मी में बच्चे अपने घरों में सुरक्षित रहें।