गजरौला : अंधे हकीम ने नोटों पर जपी माला, तांत्रिक क्रियाएं कर दिया रकम दोगुना करने का झांसा, ठगे 20 लाख रुपए, ठगी का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के गजरौला में एक अंधे हकीम ने माला जपने और तांत्रिक क्रियाएं दिखाकर और पैसे दोगुना करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने हकीम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने 11 सितंबर को हकीम के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी हकीम जाने आलम की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
 | 
GAJRAULA
उत्तर प्रदेश के गजरौला में एक अंधे हकीम द्वारा माला जपने और तांत्रिक क्रिया करने तथा धन दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार युवक ने आरोपी हकीम का दो मिनट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 11 सितंबर को आरोपी हकीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया। READ ALSO:-UP : पांच दोस्तों ने साथ बैठकर आधी रात तक पी शराब, चखने के लिए खाया बासी मुर्गा...फिर चार दिन के भीतर सभी दोस्तों की मौत

 


शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हकीम आंखों पर काला चश्मा, सिर पर टोपी, सफेद कुर्ता-पायजामा पहने बैठा है। हाथ में माला जपते हुए उसके सामने बड़ी संख्या में पांच सौ रुपये के नोट रखे हुए हैं। 

 

खास बात यह है कि इस वीडियो में हकीम खुद कहता नजर आ रहा है, 'देखो भाई फ्लेक्सी हो गई है। कैसी हो गई है, यह तो उसका आधा माल भी नहीं है, अभी बहुत माल आना बाकी है। माल बिखर रहा है, उसे उठा-उठा कर बंडल बना रहा हूं।  

 

आज तारीख है, 10 फरवरी 2023 को ये फ्लेक्सी की गई है। इसमें बहुत से लोगों का माल है। अभी बहुत माल आना बाकी है। पाँच सौ के नोट हैं, ये नोट थोड़े पुराने हो गए हैं। मैं इन्हें नया कर दूँगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।