गजरौला : अंधे हकीम ने नोटों पर जपी माला, तांत्रिक क्रियाएं कर दिया रकम दोगुना करने का झांसा, ठगे 20 लाख रुपए, ठगी का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के गजरौला में एक अंधे हकीम ने माला जपने और तांत्रिक क्रियाएं दिखाकर और पैसे दोगुना करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने हकीम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने 11 सितंबर को हकीम के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी हकीम जाने आलम की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
Sep 20, 2024, 21:25 IST
|
उत्तर प्रदेश के गजरौला में एक अंधे हकीम द्वारा माला जपने और तांत्रिक क्रिया करने तथा धन दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार युवक ने आरोपी हकीम का दो मिनट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 11 सितंबर को आरोपी हकीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया। READ ALSO:-UP : पांच दोस्तों ने साथ बैठकर आधी रात तक पी शराब, चखने के लिए खाया बासी मुर्गा...फिर चार दिन के भीतर सभी दोस्तों की मौत
@khabreelal_news उत्तर प्रदेश के गजरौला में अंधे हकीम ने नोटों पर जपी माला, तांत्रिक क्रियाएं कर दिया रकम दोगुना करने का झांसा, ठगे 20 लाख रुपए, ठगी का वीडियो वायरल, पुलिस ने 11 सितंबर को हकीम के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी हकीम जाने आलम की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। pic.twitter.com/BT0lxSes4x
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) September 20, 2024
शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हकीम आंखों पर काला चश्मा, सिर पर टोपी, सफेद कुर्ता-पायजामा पहने बैठा है। हाथ में माला जपते हुए उसके सामने बड़ी संख्या में पांच सौ रुपये के नोट रखे हुए हैं।
खास बात यह है कि इस वीडियो में हकीम खुद कहता नजर आ रहा है, 'देखो भाई फ्लेक्सी हो गई है। कैसी हो गई है, यह तो उसका आधा माल भी नहीं है, अभी बहुत माल आना बाकी है। माल बिखर रहा है, उसे उठा-उठा कर बंडल बना रहा हूं।
आज तारीख है, 10 फरवरी 2023 को ये फ्लेक्सी की गई है। इसमें बहुत से लोगों का माल है। अभी बहुत माल आना बाकी है। पाँच सौ के नोट हैं, ये नोट थोड़े पुराने हो गए हैं। मैं इन्हें नया कर दूँगा।