UP : पांच दोस्तों ने साथ बैठकर आधी रात तक पी शराब, चखने के लिए खाया बासी मुर्गा...फिर चार दिन के भीतर सभी दोस्तों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को साथ में शराब पी रहे 5 पड़ोसियों की एक-एक कर मौत हो गई। जांच में पता चला है कि सभी ने शराब के साथ 5 दिन पुराने बासी मुर्गे के अवशेष खाए थे। गांव वालों का कहना है कि मरने वाले सभी पांचों लोग शराब पीने के आदी थे, वे अक्सर सुबह-सुबह शराब पीना शुरू कर देते थे। इन सभी की मौत 15 सितंबर से 18 सितंबर के बीच अलग-अलग दिनों में हुई। इस खबर से पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया। जानिए मामले में क्या एक्शन लिया गया।
Sep 20, 2024, 15:42 IST
|
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पांच दोस्तों ने पार्टी का प्लान बनाया। फिर आधी रात को सभी ने एक साथ बैठकर खूब शराब पी। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जो शराब वो पी रहे हैं, वो उनकी जान ले लेगी। अगले दिन अचानक चारों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चार दिन के अंदर ही इलाज के दौरान पांचों दोस्तों की मौत हो गई। READ ALSO:-मेरठ: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, रातभर हंगामा, दो समुदायों में झड़प, हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव, POCSO के तहत केस दर्ज
घटना मीरपुर इलाके की है। मृतकों की पहचान महेश कुमार उर्फ मामू (40), विक्की (35), दीपू (25), चंद्रपाल (55) और सुंदर (48) के रूप में हुई है। आशंका है कि आदर्श कॉलोनी से खरीदी गई जहरीली शराब से इनकी मौत हुई है। इसके साथ इन्होंने बासी चिकन भी खाया था। गुरुवार को पांच मौतों की खबर वायरल हुई तो पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया।
एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स के साथ आदर्श कॉलोनी में छापेमारी की गई। भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई और लाहन को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
पांच लोगों की मौत से मीरपुर इलाके में दहशत का माहौल है। आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब का कारोबार काफी समय से चल रहा था। मीरपुर में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग रोजाना शराब पीने के लिए आदर्श कॉलोनी जाते हैं। बताया जा रहा है कि पांचों मृतकों ने आदर्श कॉलोनी में एक साथ शराब खरीदकर पी थी। इसके बाद देर रात जैसे ही पांचों अपने-अपने घर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टियां होने लगीं।
पहले तो पांचों के परिजनों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन हालत बिगड़ने पर सभी को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। चार दिन के अंदर एक-एक कर पांचों की मौत हो गई। गुरुवार को जब सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हुई तो एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ आदर्श कॉलोनी में छापेमारी की गई।
क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा- आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गुरुवार को भी मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की गई। कॉलोनी के हर घर की गहनता से तलाशी ली गई। अवैध रूप से शराब बनाने वालों की डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा- आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गुरुवार को भी मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की गई। कॉलोनी के हर घर की गहनता से तलाशी ली गई। अवैध रूप से शराब बनाने वालों की डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है।