दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स को जेवर एयरपोर्ट से किया जाएगा कनेक्ट, सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने दिए संकेत

 रैपिडएक्स को एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर का काम जल्द शुरू होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने आज इस  के ऐसे संकेत दिये। 
 | 
Rrts meerut
देश की पहली क्षेत्रीय ट्रेन रैपिडएक्स को एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर का काम जल्द शुरू होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने आज ऐसे संकेत दिये। वह पहले चरण में रैपिडएक्स के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए साहिबाबाद गए थे।READ ALSO:-मुजफ्फरनगर : गायिका फरमानी नाज़ के पिता और भाई गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में हत्या का आरोप

प्रधानमंत्री देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। आज स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने साहिबाबाद स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई तक अधिकारियों के साथ ट्रेन से यात्रा की। 

 

इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि नवरात्रि में शुभ कार्य शुरू होते हैं, इसलिए रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन भी नवरात्रि में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रैपिडएक्स को जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए डीपीआर समेत पूरा प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। 

 

वहीं, मुख्यमंत्री 12 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक कार्यक्रम को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।