मुजफ्फरनगर : गायिका फरमानी नाज़ के पिता और भाई गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में हत्या का आरोप

गायक फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह गांव के बाहर टहल रहा था। हत्या के करीब दो महीने बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस हत्याकांड में सिंगर के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर अवैध संबंध के शक में खुर्शीद की हत्या करने का आरोप है। 
 | 
MUZ
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने खुर्शीद हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में गायिका फरमानी नाज के पिता और सगे भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि खुर्शीद फरमानी नाज का चचेरा भाई था। अब पुलिस ने इस मामले में गायिका के पिता और भाई को आरोपी बनाया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि हत्या में इन सभी चीजों का इस्तेमाल किया गया था। READ ALSO:-Noida : पिटबुल डॉग का मालिक खड़ा देखता रहा, और उसके खूंखार पालतू पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से मार डाला! देखें दिल दहला देने वाला दर्दनाक वीडियो

 

बता दें कि 5 अगस्त 2023 को रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी खुर्शीद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मृतक खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

 

खुर्शीद हत्याकांड का खुलासा करने के लिए मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन ने कई टीमें गठित की थीं। मंगलवार को इस मामले में सिंगर फरमानी नाज के पिता आरिफ और भाई फरमान समेत दो अन्य आरोपियों फरियाद और जाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में फरमानी नाज के पिता और भाई ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 whatsapp gif

5 अगस्त को खुर्शीद शाम को मोहम्मदपुर माफी गांव के बाहर टहल रहा था। उसी वक्त उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी सहित तीन टीमों का गठन किया गया। चारों आरोपियों से हत्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है। इसमें कुछ लोगों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी सामने आयी है। यदि कुछ मिला तो उन घटनाओं को भी शामिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।