Delhi-Dehradun Expressway : लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर दौड़ने लगेंगे वाहन, 70 परसेंट हुआ काम पूरा

दिल्ली से देहरादून जाने वालों का सफर जल्द ही आसान हो जाएगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है और 70 परसेंट काम पूरा हो चुका है। बाकी काम पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे न केवल दिल्ली से देहरादून जाने वालों को राहत मिलेगी, बल्कि पूर्वी दिल्ली के लोगों को भी सुविधा होगी।
 | 
Delhi-Dehradun Expressway
सड़क मार्ग से दिल्‍ली से देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। जल्‍द ही उनकी यात्रा सुविधाजनक होने वाली है। साथ ही, समय की भी बचत होगी। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे पर वाहन दौड़ लगाने लगेंगे। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार इस एक्‍सप्रेसवे का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बचे हुए 30 फीसदी के पूरे होने की डेड लाइन भी लगभग तय हो गयी है। READ ALSO:-इंसानियत की मिसाल का Video : सांप ने पी लिया था कीटनाशक, जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने दिया CPR, सांप के मुंह से अपना मुंह सटा कर बचाई जान!

 

दिल्‍ली देहरादून के बीच 212 किमी. लंबे एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन 6-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में EPE इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा। 

 

अक्षरधाम से EPE क्रॉसिंग तक 31.6 किमी. के शुरुआती हिस्सा पूर्वी दिल्‍ली की घनी आबादी से गुजर रहा है। निर्माण के दौरान आवाजाही में लोगों को परेशानी न हो, इस वजह से 18 किमी. तक एलेवेटेड बनाया जा रहा है। इस सेक्शन को 6 लेन और 6 लेन की सर्विस रोड के साथ डिजाइन किया गया है। इस सेक्शन में 3 एलिवेटेड सेक्शन्स, 4 ROB (3 of which are within elevated sections), 62 बस शेल्टर्स, 57 किमी सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है। 

 

इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण चार हिस्‍सों में किया जा रहा है। इसमें बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो हिस्‍सों में और अक्षरधाम से EPE जंक्‍शन (Khekra) तक का काम दो हिस्‍सों में हो रहा है. बागपत से सहारनपुर तक काम करीब काफी पहले शुरू हो चुका है. अक्षरधाम से सोनिया विहार और सोनिया विहार से ईपीई जंक्‍शन (Khekra) तक काम अब तेजी से चल रहा है. पहले हिस्‍से में अक्षरधाम से सोनिया विहार (UP Border) तक करीब 14.75 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा, जो गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क, खजूरी खास, UP Border होते हुए मंडोली तक बनेग। वहीं, दूसरे पैकेज में 16.45 किमी. सोनिया विहार से EPE जंक्‍शन बागपत तक बनाया जाएगा। इसमें कुछ हिस्‍सा Elevated होगा। 

 whatsapp gif

NHAI के अनुसार पहले और दूसरे फेज यानी EPA जंक्‍शन (Khekra) तक का काम 70 परसेंट पूरा हो चुका है। मार्च 2024 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। इस तरह लोकसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली से देहरादून की ओर जाने वाले वाहन चालकों को बहुत सुविधा हो जाएगी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।