Covid-19 : मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और टेस्टिंग...कोरोना और फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की एडवाइजरी जारी

कोरोना और फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है एडवाइजरी,
 | 
corona
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की लहर दस्तक दे रही है। हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना के खतरे के बीच फ्लू के भी कई मामले सामने आ रहे हैं, जो तेजी से जानलेवा होते जा रहे हैं। आम आदमी की सेहत पर दोतरफा हमले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कोरोना वायरस के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों को दोहराया गया है। Read Also:-मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है, गांधी माफी नहीं मांगते....राहुल गांधी बोले- मोदी और अडानी पर सवाल पूछता रहूंगा, सांसदी छीनकर डरा नहीं सकते

 ImageImage

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी खबर आ रही है कि अगले महीने की 10 और 11 अप्रैल को हमारे देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसमें सभी सुविधाओं, स्टाफ और उससे संबंधित दवाओं के स्टॉक की जांच की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी भारत में इस तरह की मॉक ड्रिल की जा चुकी है जब पड़ोसी देश चीन में कोरोना की भयानक लहर चल रही थी। 

 price

राज्य सरकारों के साथ चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय 27 मार्च को शाम 4.30 बजे बैठक करेगा। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में मॉक ड्रिल से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएंगी।

 

  • कोरोना वायरस और फ्लू के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की ये एडवाइजरी...
  • मंत्रालय ने एडवाइजरी में लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा है। साथ ही कम हवादार जगहों पर जाने से बचने को कहा गया है। खासतौर पर बीमार व्यक्तियों और वृद्धों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
  • सभी प्रकार के अस्पतालों में डॉक्टरों और मरीजों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना जरूरी है।
  • एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर ही जाएं।
  • खांसने या छींकने की स्थिति में अपने मुंह को साफ रूमाल या टिश्यू पेपर से ढक लें।
  • अपने हाथों को बार-बार धोएं और एडवाइजरी के अनुसार सैनिटाइज करते रहें।
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से पूरी तरह परहेज करें।
  • एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आपको कोरोना वायरस या फ्लू के शुरूआती लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत जांच कराएं।
  • अगर आप फ्लू या कोरोना के किसी भी लक्षण से पीड़ित हैं तो दूसरे लोगों से न मिलें।

sonu

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।