मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी डेडलाइन-10 अक्टूबर तक UP की सड़कें गड्ढा मुक्त करें, NHAI अधूरे बने हाईवे पर टोल न वसूले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 10 अक्टूबर से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश की हर सड़क को बेहतर बनाया जाए ताकि आम आदमी को उस पर सफर करने में सुखद अनुभव हो सके। 
 | 
YOGI
आगामी शारदीय नवरात्रि, दशहरा और दिवाली त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 10 अक्टूबर तक की डेडलाइन जारी की है। संबंधित विभागों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के दौरान प्रदेश में यातायात सामान्य दिनों की तुलना में अधिक होता है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हर व्यक्ति के लिए सड़क पर चलना सुखद अनुभव बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बोले जयंत चौधरी, कहा- वर्दी का डर इतना हो, एनकाउंटर की जरूरत ही नहीं पड़े

 

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही उनकी मरम्मत का काम भी अच्छी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने तक टोल टैक्स न लिया जाए। 

 

गड्ढा मुक्त अभियान के लिए तैयार की जा रही विभागीय कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सड़कों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। बस सही प्लानिंग करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी और ठेकेदार को अगले 5 साल तक उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी उठानी होगी। 

 KINATIC

इस सम्बन्ध में नियम व शर्तें स्पष्ट रूप से अंकित की जाएं। विभागीय मंत्री व अधिकारी साप्ताहिक आधार पर आकस्मिक क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करें। कार्यों के प्रति जवाबदेही भी तय की जाए। 

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गड्ढामुक्ति व पुनर्निर्माण अभियान की जियो टैगिंग की जाए। इसे पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ा जाए, इसी तर्ज पर एक पोर्टल भी विकसित किया जाए, ताकि कार्यों की गुणवत्ता की निरंतर निगरानी की जा सके। एक्सप्रेस-वे के मरम्मत कार्य को भी आगे बढ़ाया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान लोगों का आवागमन सुचारू हो सके। सांसद व विधायक निधि से निर्मित सड़कों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार करें।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।