उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बोले जयंत चौधरी, कहा- वर्दी का डर इतना हो, एनकाउंटर की जरूरत ही नहीं पड़े
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आए रालोद प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनकाउंटर एक प्रक्रिया है। राजनीतिक लोगों को इस पर डरकर बोलना चाहिए। इसमें जांच होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि वर्दी का खौफ इतना हो कि एनकाउंटर की जरूरत ही न पड़े।
Sep 24, 2024, 19:12 IST
|
खबरीलाल मीडिया संवाददाता अनिल कुमार शर्मा धामपुर। केंद्रीय उद्यमिता एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (Independent Charge) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं। उत्तर प्रदेश में वर्दी का इतना खौफ होना चाहिए कि अपराधी खुद ही गिर जाएं और गोली चलाने की जरूरत ही न पड़े।READ ALSO:-UP : भाजपा नेता पति की पत्नी अपने से 15 साल छोटे प्रेमी संग भागी, बेटा और करोड़ों रुपए भी ले गई साथ...खुद भी लड़ चुकी है चुनाव
राजकीय आईटीआई में बिजनौर कौशल महोत्सव कार्यक्रम के बाद जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी मजबूत होनी चाहिए कि अपराधी अपराध करने से डरें। पुलिस को एनकाउंटर की जरूरत ही न पड़े।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के कई पहलुओं पर जांच होती है। जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नेता को इस पर बात करने से बचना चाहिए।
उपचुनाव में सीटों के तालमेल पर उन्होंने कहा कि एनडीए पूरे देश में मजबूत है। उपचुनाव न तो रालोद का है, न भाजपा का और न ही किसी अन्य दल का। एनडीए मिलकर उपचुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीटों पर सिंबल, प्रचार आदि पर तालमेल करके चुनाव लड़ा जाएगा।
उपचुनाव में रालोद को मिल रही सीटों और मीरापुर सीट पर किसी पार्टी की दावेदारी पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में रोजगार सबसे अहम मुद्दा है। आज पूरे देश से कौशल महोत्सव के आयोजन की मांग उठ रही है। बंगाल के सांसदों ने भी उन्हें पत्र लिखकर यहां इस तरह के आयोजन करने को कहा है। युवाओं को रोजगार दिलाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान सांसद चंदन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद मलूक नागर आदि मौजूद रहे।