उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती से नाराज हुए मुख्यमंत्री योगी, ऊर्जा मंत्री ने रात में सभी बड़े अधिकारियों को बुलाया, कहा-ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, तुरंत सुधार करें

उत्तर प्रदेश में लगातार चल रही बिजली कटौती ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री से लेकर विभाग के बड़े अफसरों को तलब किया। 
 | 
yogi
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया। उनसे कटौती का कारण पूछा और नाराजगी जाहिर की। कहा, "इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसे तुरंत सुधारा जाए और अघोषित कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए।"READ ALSO:-कांवड़ यात्रा 2023: कांवड़ की ऊंचाई तय, यात्रा के लिए पहचान पत्र अनिवार्य, 4 जुलाई से रूट हो जाएंगे डायवर्ट

 


जरूरत पड़ने पर बिजली की खरीदारी बढ़ा दें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से कहा कि जरूरत पड़ने पर बिजली खरीद बढ़ाकर जनता को राहत दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों की फीडर के हिसाब से जवाबदेही तय की जाए। इतना ही नहीं संबंधित अधिकारी प्रतिदिन हर जिले की समीक्षा करें। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं। जिले में डीएम बिजली व्यवस्था की नियमित निगरानी करें।

 


जल्द सुधारें बिजली आपूर्ति : मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ''बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार करें। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी फॉल्ट हो तो उसे तुरंत दूर किया जाए।  शहर हो या गांव, जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिले।'' ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाए।

 


18 गांव, 22 तहसील, जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली
मुख्यमंत्री योगी ने ऊर्जा मंत्री, विभाग के अध्यक्ष, एमडी व अधिकारियों से कहा कि बिजली व्यवस्था की निर्धारित समय सारिणी का ध्यान रखें। जिला मुख्यालय को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली दें। स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए।

 


उत्तर प्रदेश में रोजाना 500 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं
उत्तर प्रदेश में रोजाना 500 से 550 ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि 2 साल से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ाने और पोल से तार डालने का काम नहीं किया गया। लखनऊ में ही प्रतिदिन 15 से अधिक छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। 

 monika

ओवरलोड की समस्या ने परेशानी बढ़ा दी
उत्तर प्रदेश राज्य बिजली उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का आरोप है कि 30 से 45 मिनट तक फीडर बंद किया जा रहा है। सब स्टेशन पर 7 से 10 फीडर हैं। एक फीडर से 1000 से 2000 उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है। ऐसे में एक साथ कई घरों में अंधेरा छा जाता है। उपभोक्ता परिषद ने कहा कि अगर इसकी जांच की गई तो विभागीय स्तर पर बड़ी लापरवाही सामने आएगी।

 sonu

बिजली कटौती को लेकर उपकेंद्र का घेराव कर दिया गया 
बिजली कटौती को लेकर लखनऊ के इस्माईलगंज वार्ड नेबर 2 के लोगों ने कमता उपकेंद्र पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। रुद्र प्रताप ने बताया था कि रात 11 बजे से वासुदेव नगर कल्याणी विहार, शंकर विहार, कैलाश विहार, इस्माइलगंज गांव, स्वप्नलोक कॉलोनी में हजारों उपभोक्ता पूरी रात बिजली कटौती से परेशान हैं। 
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।