लखनऊ की इंदिरा नहर में कार गिरी, 8 लोग थे सवार, बच्ची की मौत, बिजनौर से NDRF रवाना

इंदिरा नहर में गिरी कार में करीब 9 लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोगों को ग्रामीणों ने निकाल लिया।, बिजनौर से एनडीआरएफ टीम रवाना।
 | 
indera cannel lucknow
यूपी के लखनऊ (Lucknow, UP)  से एक बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शुरूवार शाम एक अनियंत्रित कार इंदिरा नहर में गिर गई। कार में आठ से 9 लोग बताए जा रहे हैं। कार में सवार बच्ची की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों को बचाने कार्य जारी है। 

 

जानकारी के अनुसार लखनऊ में नई जेल रोड  (New jail road Lucknow) से नगराम रास्ते पर शुक्रवार शाम अनियंत्रित कार इंदिरा नहर  (Indira cannel) में गिर गई। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। जबकि कार चालक सहित दो लोगों को ग्रामीणों ने किसी तरह निकाल लिया। वहीं, 5 लो अभी भी कार में फंसे होना बताया जा रहा है।

 

 ये निकाले गए

पुलिस के मुताबिक कार चालक कुलदीप, कपिल और गोधन को तो ग्रामीणों ने निकाल लिया। जबकि अन्य लोग कार में ह ी है। also read : Yogi सरकार ने बच्चों के टीकाकरण दी मंजूरी, शुरूआत में 11 जिलों में किस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका, देखें

dr vinit

बिजनौर सेंटर से रवाना हुई NDRF टीम

 बताया जा रहा है कि कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम बिजनौर सेंटर से मौके के लिए रवाना हो गई है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौजूद है। बताया जा रहा है कि कार में महिलाएं और बच्चे हैं।   also read  : Omicron : ओमिक्रॉन से खौफ, फ्रांस ने ब्रिटेन आने-जाने पर लगाई रोक, भारत में स्कूल बंद करने पक्ष में हैं पेरेंट्स, सर्वे आया सामने

 

जानकारी के अनुसार कार सवारों में संगीता पत्नी रामपाल निवासी मेनी बिलसंडा पीलीभीत है। वहीं, संगीता के साथ रुद्र, चाहत, अनन्या  के अलावा सास रूपा देवी व परिवार के अन्य सदस्य सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग नगराम के अचलीखेड़ा गांव स्थित एक फार्म हाउस में नौकरी कर रहे पिता गंगा प्रसाद मिश्रा से मिलने जा रहे थे। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।