Omicron : ओमिक्रॉन से खौफ, फ्रांस ने ब्रिटेन आने-जाने पर लगाई रोक, भारत में स्कूल बंद करने पक्ष में हैं पेरेंट्स, सर्वे आया सामने

  Omicron : ओमिक्रॉन का फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है। अब लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज गुजरा, दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के केस मिले हैं।
 | 
omicron testing kit ICMR Dibrugarh
ओमिक्रॉन (Omicron) वेरियंट बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। ओमिक्रॉन से डरे फ्रांस ने ब्रिटेन आने-जाने पर रोक लगा दी है। वहीं, दूसरी ओर भारत में ओमिक्रॉन का विस्तार बहुत तेजी के साथ हो रहा है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर राष्ट्रीय राजधानी में 50 से कम कोरोना मामले आ रहे थे। परंतु बृहस्पतिवार को इनकी संख्या 85 से ऊपर पहुंच गई है। एक सर्वे में सामने आया है कि अधिकांश परिजन स्कूल बंद करने के पक्ष में हैं।

corona omicron

80 से ज्यादा देशों में फैला

वैज्ञानिक पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना का ओमिक्रॉन (Omicron) वेरियंट डेल्टा वेरियंट से कई गुना तेजी से फैलता है। जिसे अब देखा भी जा सकता है। कुछ ही दिनों में यह वेरियंट 80 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। सबसे ज्यादा हालत खराब ब्रिटेन की है। वहां बड़ी तादात में ओमिक्रॉन के केस मिल रहे हैं। वहीं, जानकारी हो कि दुनिया में सबसे पहले ओमिक्रॉन से मौत ब्रिटेन मे हुई है। जिसको लेकर ब्रिटेन में पाबंदियों का दौर जारी है। Also read : मां को पिटता देख बचाने आए पुत्र को पिता ने चप्पलों से पीटा, व्यथित बेटे ने फांसी लगाई, बेटे के गम में पिता भी पेड़ से झूल गया

Omicron in India

फ्रांस ने ब्रिटन आने-जाने पर लगाई रोक 

यूरोपीय देश फ्रांस ने ब्रिटेन को लेकर चेतावनी जारी की है। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स (French PM Jean Castex) ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन में Omicron वेरिएंट के तीव्र प्रसार के मद्देनजर शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद शनिवार से ये उपाय प्रभावी होंगे।  ब्रिटेन से पूरी तरह आवाजाही बंद की जा रही है। अर्थात ना तो ब्रिटेन से कोई फ्रांस आ सकेगा और ना ही जा सकेगा। यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। दूसरे देशों ने भी कोरोना के इस नए वेरियंरट को लेकर सख्ताई शुरू कर दी है।

 

इतना  ही नहीं ब्रिटेन से आने वाले लोगों को 24 घ्ंटे पुरानी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। रिपोर्ट होने पर ही देश में आने दिया जाएगा। इस मामले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) के प्रवक्ता मैक्स ब्लेन ने कहा कि जॉनसन की इस कदम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कोई चर्चा नहीं हुई थी और ब्रिटेन की इस तरह की जवाबी उपाय की कोई योजना नहीं है।    यह भी पढ़ें - मां-बेटी की रिश्तेदारों के 5 लाख रुपये पर थी नजर, नहीं दिए तो घर में जलाकर मार डाला

dr vinit

भारत में माता-पिता चाहते हैं स्कूल बंद हों

भारत में भी कोरोना तेजी के साथ विस्तार कर रहा है। राजधानी दिल्ली सहित आधा दर्जन से अधिक राज्यों में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुके हैं। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि ओमिक्रॉन वेरियंट से चलते पेरेंट्स डरे हुए हैं। ज्यादातर परिजनों का कहना है कि अगर स्कूल के 25 किमी. दूर तक अकर कोई पेसेंट मिलता है तो  स्कूल बंद किए जाएं। सर्वे में 10 हजार से अधिक अभिभावकों ने जवाब दिये। सर्वेक्षण में देश के 332 से अधिक जिलों के लोग शामिल हुए, जिनमें 61 प्रतिशत पुरुष और 39 प्रतिशत महिलाएं थीं।  also read : झारखंड की महिला शूटर कोनिका लायक ने की आत्महत्या, 4 महीनों में खिलाड़ियों द्वारा सुसाइड की यह चौथी घटना

omicron

दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े

 कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से बढ़ी चिंताओं के बीच दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर अब तक मिले कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 14,41,935 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 38 मरीजों ठीक हुए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।