अयोध्या : रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भीड़ के कारण शहर में प्रवेश बंद, जानिए पुलिस ने क्या कहा?

अयोध्या राम मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है। इससे अफरा-तफरी मच गयी। हालात को देखते हुए बाराबंकी पुलिस ने अयोध्या की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने भीड़ का हवाला देते हुए लोगों से थोड़ी देर रुकने और वहां से चले जाने की अपील की है। इस संबंध में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया है। 
 | 
AYODHYA
अयोध्या राम मंदिर में राघव सरकार के दर्शन करने आए भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति हाथापाई जैसी हो गयी। ऐसे में बाराबंकी पुलिस ने अयोध्या की ओर जा रहे श्रद्धालुओं से थोड़ी देर रुकने का अनुरोध किया। पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाला देते हुए उन्हें कुछ देर इंतजार कर वहां से चले जाने को कहा है। अब अयोध्या पुलिस ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को जिले की सीमा पर ही रोक दिया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब तक जो भी श्रद्धालु अयोध्या आ चुके हैं उन्हें दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा।READ ALSO:-UP Police Recruitment 2024: UP पुलिस में मिलेगी सरकारी नौकरी, कब और कहां होगी पनिएरीक्षा, जानिए किन-किन पदों पर होनी है भर्ती

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार को अयोध्या जाने को कहा है. इस भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने आरती के दौरान भी रामलला के दर्शन जारी रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही मंदिर में भगदड़ से बचने के लिए प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं। इस भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया है। आपको बता दें कि राम राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को ही हुआ था। इसके बाद मंगलवार सुबह 8 बजे से विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के दरवाजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। 

 


अयोध्या राम मंदिर में भीड़ को लेकर बाराबंकी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 Tweet

अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रामलला के कपाट समय से पहले खोल दिए गए। दर्शन एक घंटे पहले शुरू हो गए क्योंकि लाखों भक्त पहले से ही अयोध्या में मौजूद थे और अपनी आंखों से राम लला की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। ऐसे में बैरिकेडिंग खुलते ही श्रद्धालु सबसे पहले भगवान के दर्शन के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। हालाँकि, अब सीमित और नियंत्रित संख्या में ही लोगों को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

 


ADG सुजीत पांडे पहुंचे
ऐसे में मंगलवार सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो तमाम भक्त भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गए। इससे स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी। यहां तक कि कई जगह डिवाइडर भी टूट गए। इसके बाद लखनऊ से एडीजी सुजीत पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। फिलहाल डीएम मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आला अधिकारियों समेत अतिरिक्त पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गयी है। पुलिस ने एहतियातन हनुमान गढ़ी जाने वाले रास्ते पर तैनाती बढ़ा दी है। 

 


सुबह 3 बजे से ही जबरदस्त भीड़
गौरतलब है कि राम मंदिर के बाहर सुबह तीन बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह चार बजे जब राम लला की श्रृंगार आरती शुरू हुई तो मंदिर के बाहर 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके थे। आठ बजे मंदिर के कपाट खुलने तक इतनी भीड़ हो गयी कि श्रद्धालुओं की गिनती करना मुश्किल हो गया। हालात को देखते हुए अयोध्या पुलिस के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल मंदिर परिसर और आसपास लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में रिजर्व पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही मेडिकल टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। 

 


अयोध्या के ताजा हालात को देखते हुए लखनऊ में भी डायवर्जन किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि काफी भीड़ है, ऐसे में सभी लोग एक-एक करके रामलला के दर्शन कर सकेंगे और इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।