मुख्यमंत्री योगी का ऐलान: उत्तर प्रदेश के हर जिले में माफिया की जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए आवास, सभी प्राधिकरणों को दिए गए निर्देश
प्रयागराज में लीडर रोड के प्रेस ग्राउंड में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने मकानों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज को कन्वेंशन सेंटर समेत कई विकास योजनाओं की सौगात दी।
Jun 30, 2023, 15:46 IST
|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। शुक्रवार को लीडर रोड प्रेस ग्राउंड में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के हर जिले में माफियाओं द्वारा कब्जाई गई जमीन को खाली कराकर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के विकास प्राधिकरण को योजना लागू करने के निर्देश जारी किये।READ ALSO:-मणिपुर के राज्यपाल से मिले राहुल, सीएम बीरेन सिंह भी मिलेंगे, इस्तीफे की अटकलें; घर के बाहर जमा हुईं महिलाएं, बोलीं- इस्तीफा नहीं कार्रवाई चाहिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है, जबकि पिछली सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी थीं। माफियाओं ने खुलेआम लूटपाट की, अपराध किये और जमीनों पर कब्जा कर लोगों से पैसा वसूला और सरकारों ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बीजेपी सरकार ने माफिया की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) को प्रयागराज में माफियाओं की जमीन खाली कराने और पत्रकारों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों और शिक्षकों सहित विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए आवास योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates the flats for the poor that have been built on land confiscated from slain gangster-turned-politician Atiq Ahmed, in Prayagraj. pic.twitter.com/e4z1WmAj2j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2023
10 हजार लोगों की क्षमता का बनेगा कन्वेंशन सेंटर
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मांग पर मुख्यमंत्री योगी शहर में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल बनवाएंगे। इसमें सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे। इसमें पांच हजार लोगों के दो कार्यक्रम और दो हजार लोगों के कई कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने लोनिवि को इसके लिए जमीन चिह्नित करने के साथ ही डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया का पहला गुरुकुल महर्षि भारद्वाज आश्रम में था।
गांवों में गरीबों के लिए 10 लाख घर बनाए जाएंगे
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 10 नये आवास बनाये जायेंगे। कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विभाग से मकानों की झड़ी लगने वाली है। उत्तर प्रदेश में पिछले छह वर्षों में 54 लाख गरीबों को आवास मिला है। जिन गरीबों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे कभी अपना घर बना सकेंगे, आज वे इसे साकार होता देख रहे हैं। किसी गरीब को घर मिलना उसकी आत्मनिर्भरता का आधार बनता है। यह उसके बच्चों और परिवार के विकास का आधार बनता है। यह आवास योजना इसी का एक हिस्सा है।
कार्यक्रम में ये मौजूद थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद भदोही रमेशचंद्र बिंद, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, सांसद इलाहाबाद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक हर्षवर्द्धन बाजपेयी, डॉ. वाचस्पति, प्रवीण सिंह पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद, महापौर गणेश केसरवानी, सुनील मिश्र, भारत भूषण सिंह, विभव नाथ भारती, अश्वनी द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद भदोही रमेशचंद्र बिंद, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, सांसद इलाहाबाद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक हर्षवर्द्धन बाजपेयी, डॉ. वाचस्पति, प्रवीण सिंह पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद, महापौर गणेश केसरवानी, सुनील मिश्र, भारत भूषण सिंह, विभव नाथ भारती, अश्वनी द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।