उत्तर प्रदेश : यूट्यूबर अपनी थार जीप के ऊपर खड़ा होकर सिगरेट पीते हुए बना रहा था धुऐं के छल्ले, पुलिस ने ठोका 29,500 का जुर्माना, देखें Video

सोशल मीडिया पर मुरादाबाद-दिल्ली नेशनल हाईवे 24 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यूट्यूबर अपनी थार जीप के ऊपर खड़े होकर सिगरेट पीता नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर थार जीप का 29500 रूपये का चालान कर कार्रवाई की।
 | 
MBD
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मशहूर यूट्यूबर अपनी थार जीप के ऊपर खड़े होकर सिगरेट पीता नजर आ रहा है, वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मुरादाबाद पुलिस को ट्वीट कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे। Read Also:-मेरठ: फार्च्यूनर कार में पिस्टल-कारतूस रखकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एसएसपी ऑफिस के बाहर खड़ी की थी कार, फर्जी क्राइम ब्रांच के टीम मेंबर बनकर डराते थे।

 

जिसके बाद पड़ताल में पता चला कि वीडियो बनाने वाला युवक पार्बड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला मशहूर यूट्यूबर फैजान है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने के बाद आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर थार जीप का 29500 रुपये का चालान कर कार्रवाई की। 

 


इस पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स थार जीप के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहा था। वायरल वीडियो में गाड़ी की नंबर प्लेट नजर आ रही थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर कार को ट्रेस किया गया और फिर कार को जब्त कर जब्त कर लिया गया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

 


इसके साथ ही एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने अपील करते हुए कहा है कि जिले में पूर्व में इस प्रकार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और ट्रैफिक पुलिस लगातार इस तरह की हरकतें न करने की अपील कर रही है। अपनी जान जोखिम में डालकर और यातायात नियमों का उल्लंघन कर कोई कार्य न करें, हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। पुलिस अधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया है कि यातायात नियमों का लगातार पालन करें, कभी उल्लंघन न करें, स्टंट करके अपनी और दूसरे की जान जोखिम में न डालें।

 

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।