Uttar Pradesh Weather Report : शीत लहर की चेतावनी, पारे में बढ़ोतरी की संभावना, ट्रेनों और विमानों के परिचालन पर कोहरे का तांडव

 आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन सामान्य रहने, एक बार फिर गलन और पारा चढ़ने का संकेत देते हुए सिस्टम विकसित हो रहा है।
 | 
WEATHER
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन सामान्य रहने, फिर पिघलने और फिर पारा चढ़ने का संकेत देते हुए सिस्टम विकसित हो रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो दानिश के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल बने हैं और यहां बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। Read Also:-यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 आईपीएस के तबादले; 12 जिलों में एसएसपी-एसपी बदले; मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार का बलरामपुर तबादला, देखें पूरी लिस्ट

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 13-14 को पारा में बढ़ोतरी होगी, पारे में कुछ गिरावट आएगी। 16 तारीख से फिर शीतलहर की चेतावनी है। 18-19 को पारा फिर चढ़ेगा और मौसम खुल जाएगा। इसके बाद 20 से 22 तक बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि रात का पारा 5 से 6 डिग्री के बीच ही रहेगा। इससे नीचे जाने की कोई संभावना नहीं है।

 

वेदर बुलेटिन के अनुसार गोरखपुर में रात सबसे सर्द रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सात जिलों में रात का पारा नौ से 10 डिग्री पर पहुंच गया। चुर्क में यह 5.5 रहा, जबकि अन्य शहरों में यह 6.5 से 8.8 डिग्री रहा। झांसी में जहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री, फतेहपुर, प्रयागराज में 22 डिग्री से ज्यादा, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में 21 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। 

 


कोहरे के कारण रेल और हवाई सेवा का परिचालन प्रभावित
कोहरे की वजह से गुरुवार को भी हवाई सेवा और रेल सेवा का परिचालन प्रभावित रहा। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में देरी जरूर कम रही, लेकिन इससे यात्रियों को कोई खास राहत नहीं मिली। गुरुवार को हिमगिरी एक्सप्रेस समेत 48 ट्रेनें देरी से राजधानी पहुंचीं। हिमगिरी गुरुवार को 11 घंटे देरी से पहुंची। जबकि ट्रेन संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे, गोमती एक्सप्रेस और आनंदविहार मऊ एक्सप्रेस सात-सात घंटे, महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से इंदौर नौ घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस छह घंटे, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल पांच-पांच घंटे चलती है. , राप्ती गंगा एक्सप्रेस, दानापुर आनंदविहार एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनें चार-चार घंटे की देरी से पहुंचीं। 

 

उधर, लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7935 तीन घंटे देरी से पहुंची। रियाद से लखनऊ की उड़ान पांच घंटे, इंदौर से लखनऊ इंडिगो की उड़ान ढाई घंटे, लखनऊ से दुबई की उड़ान डेढ़ घंटे, इंडिगो की लखनऊ से पटना की उड़ान दो घंटे, दुबई से लखनऊ की उड़ान 1.15 घंटे, जेद्दा से लखनऊ की इंडिगो की उड़ान से आ रही है पटना से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट एक घंटे, प्रयागराज से लखनऊ आने वाली फ्लाइट साढ़े तीन घंटे और मुंबई और दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइट एक-एक घंटे लेट हुई।

 

तेजस शुक्रवार को रद्द कर दी जाएगी
अपरिहार्य कारणों से देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार को रद्द रहेगा। यह जानकारी उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 82501/02 तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द रहेगी। वहीं वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण 15 से 17 जनवरी तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा। 

 

12 और 14 तारीख को नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस 270 मिनट रोक कर चलेगी।  नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस 15 को 70 मिनट, अमृतसर जयनगर स्पेशल 13 को 270 मिनट, अहमदाबाद से चलने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 13 को 240 मिनट, जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 13 व 15 को 120 मिनट, आनंदविहार रक्सौल एक्सप्रेस 13 को 240 मिनट अमृतसर के रास्ते 14 को 40 मिनट, जयनगर एक्सप्रेस, 15 को दिल्ली छपरा एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटे रुकेगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।