यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 आईपीएस के तबादले; 12 जिलों में एसएसपी-एसपी बदले; मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार का बलरामपुर तबादला, देखें पूरी लिस्ट

डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट आईपीएस सौरभ दीक्षित को एसपी कासगंज बनाया गया है। एसपी संत कबीर नगर आईपीएस सोनम कुमार को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है। एडिशनल डीसीपी/डीसीपी कमिश्नरेट आईपीएस प्राची सिंह को श्रावस्ती जिले का एसपी बनाया गया है। 
 | 
IPS
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े प्रशासनिक बदलाव किए हैं। गुरुवार को 22 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इसके तहत 12 जिलों के एसएसपी और एसपी बदले गए हैं। तबादले से मुजफ्फरनगर, इटावा को नए एसएसपी मिल गए हैं। जबकि लखीमपुर खीरी, कासगंज, हापुड़, बलरामपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, जालौन, मेरठ को नए एसपी मिले हैं। एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर एसएसपी की कमान सौंपी गई है। Read Also:-    दिल्ली से पुणे जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम की खबर से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, दिल्ली में सर्चिंग जारी

 

वर्तमान एसपी देहात मेरठ केशव कुमार को एसपी बलरामपुर के रूप में नई पोस्टिंग मिली है। आईपीएस केशव कुमार के स्थान पर अनिरुद्ध सिंह को मेरठ में एसपी ग्रामीण लगाया गया है। अनिरुद्ध सिंह फिलहाल एडिशनल एसपी फतेहपुर के पद पर कार्यरत हैं।

 

इसी तरह डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट आईपीएस सौरभ दीक्षित को एसपी कासगंज बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी संत कबीर नगर आईपीएस सोनम कुमार को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है. एडिशनल डीसीपी/डीसीपी कमिश्नरेट आईपीएस प्राची सिंह को कैप्टन यानी श्रावस्ती जिले का एसपी बनाया गया है. खास बात यह है कि नए साल के पहले महीने में ही इतनी बड़ी संख्या में आईपीएस के तबादले हो चुके हैं। माना जा रहा है कि इन तबादलों के पीछे उत्तर प्रदेश प्रशासन की कोई खास मंशा है. नए साल में 12 जिलों के एसएसपी और एसपी का तबादला, वह भी अपने आप में हैरान करने वाली बात है.

 

चार अभी भी प्रतीक्षा कर रहे हैं
तबादला सूची में चार आईपीएस अफसरों को वेटिंग जोन में रखा गया है। जिसमें विनीत जायसवाल एसएसपी मुजफ्फरनगर, कमलेश कुमार दीक्षित एसपी मैनपुरी, जय प्रकाश सिंह एसपी इटावा, सुनीति एसपी कानपुर देहात शामिल हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।