उत्तर प्रदेश : निजी स्कूलों में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से एक की पढ़ाई होगी फ्री, जानिए क्या है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का प्लान

यूपी शिक्षा नीति: उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से एक की स्कूल फीस योगी सरकार भरेगी। अगले वित्त वर्ष के बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा।
 | 
school
उत्तर प्रदेश शिक्षा नीति: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। निजी स्कूलों में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से एक की पढाई अब पूरी तरह फ्री होगी। यानी दोनों बहनों में से एक की फीस योगी सरकार भरेगी। अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान किया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों अभिभावकों को राहत मिलेगी। Read Also:-दुनिया का पहला कोविड नेजल वैक्सीन हुआ लॉन्च, बूस्टर डोज के तौर पर होगा इसका इस्तेमाल; सरकारी अस्पताल में 325 और प्राइवेट में 800 रूपये में मिलेगी

 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर दो सगी बहनें प्रदेश के किसी निजी स्कूल में पढ़ती हैं तो उनके अभिभावक स्कूल प्रशासन से एक बेटी की फीस माफ करने की बात कर सकते हैं। 

 noorpur

यदि स्कूल प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है या यह संभव नहीं है, तो राज्य सरकार बालिका की शिक्षा की फीस वहन करेगी। वहीं, इस योजना से अभिभावकों को निजी स्कूलों की भारी फीस से बड़ी राहत मिलेगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे अगले वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा है। प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद यह योजना प्रदेश में लागू हो जाएगी।

 

प्रदेश में जल्द ही शिक्षा आयोग का गठन किया जाएगा
शिक्षा व्यवस्था को स्मार्ट बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है। जल्द ही राज्य के जूनियर और माध्यमिक स्तर के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा। सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा और स्कूलों में टैबलेट भी दिए जाएंगे। योगी सरकार जल्द ही राज्य में शिक्षा आयोग का गठन करेगी, इसके अलावा योगी सरकार ने राज्य में लड़कियों की शिक्षा पर भी लगातार जोर दिया है और लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिए भी लगातार काम कर रही है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।