उत्तर प्रदेश : बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट से बड़ी राहत, 15 साल पुराने मामले में हुए बरी, शिवसेना नेता ने करवाया था केस

 पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 15 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। शिवसेना नेता ने दर्ज कराया था ये केस।
 | 
Sangeet Som
मुजफ्फरनगर के खतौली में 15 साल पहले शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम को बरी कर दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने ये फैसला सुनाया।Read Also:-मेरठ : लखनऊ अलाया अपार्टमेंट हादसा, पांच मंजिला इमारत में पूर्व मंत्री के दो फ्लैट, हिरासत में सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा,

 

बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने कहा कि मेरठ की सरधना सीट से भाजपा के पूर्व विधायक पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। अप्रैल 2008 में, शिवसेना नेता ललित मोहन शर्मा ने संगीत सोम पर खतौली की एक रैली में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।

 
शिवसेना नेता ने कहा कि संगीत सोम ने शिवसेना और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर नफरत फैलाने का काम किया है।  इतना ही नहीं रैली स्थल पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की भी बात कही।

 

पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 में चल रही थी। मामले में बुधवार को पूर्व विधायक पेश हुए। सबूतों के अभाव में कोर्ट ने पूर्व विधायक को बरी कर दिया।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।