उत्तर प्रदेश : मकान मालिक के आगे जुए में खुद को दांव लगा कर हारी महिला, पति से बोली-आकर मकान मालिक के साथ लिखा पढ़ी कर लो

पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने खुद फोन पर घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि लूडो खेलने के दौरान वह जुए में खुद को हार गई। ऐसे में वह गेम जीतने वाले मकान मालिक के साथ रह रही है।
 | 
pratapgarh
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी को लूडो खेलने की इतनी लत लग गई कि वह खेल में खुद को हार बैठी, वह भी मकान मालिक के सामने। मामले का खुलासा रविवार शाम को हुआ जब पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।Read Also:-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे: दोपहिया और तिपहिया वाहनों का भी होगा ऑनलाइन चालान, जानिए अब क्या है NHAI की तैयारी

 

महिला का पति दूसरे शहर में नौकरी करता है, जबकि महिला किराए के मकान में रहती थी। वहीं वह अपने मकान मालिक के साथ लूडो और ताश खेलती थी। लूडो में जब उसने अपना सारा पैसा और गहने खो दिए, तो उसने खुद को दांव पर लगा दिया और फिर खुद को भी हार गई।

 

पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने खुद उसे इस बात की जानकारी दी। साथ ही कहा कि अब यहां मत आना। अगर तुम यहां आए तो ये लोग तुम्हें मार डालेंगे। पति पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है।
और पत्नी इन सब बातों को गलत बता रही है। पत्नी का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। वह दूसरों के घरों में काम कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। पति उसे पैसे भी नहीं भेजता है।

 

मामला प्रतापगढ़ के देवकली थाना क्षेत्र का है। पत्नी का नाम रन्नू है। उसका पति उमेश जयपुर और दिल्ली में मजदूरी करता है। दंपति के दो बच्चे भी हैं। उमेश करीब एक साल पहले मजदूरी करने के लिए प्रतापगढ़ से बाहर गया था।

 

पति ने बताया कि उसके बाहर जाने के बाद उसकी पत्नी को लूडो और ताश खेलने की आदत हो गई। रविवार को उमेश ने मामले की शिकायत पुलिस से की। उनका कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अपने परिवार को वापस चाहता है।

 

उमेश ने पुलिस को बताया, 'पत्नी रन्नू लूडो और ताश खेलती है। मैं पैसे के लिए बाहर काम करता हूं। जब पत्नी पैसे मांगती है, तो मैं भेज देता हूं। मुझे नहीं पता था कि वह पैसा उड़ने के लिए मांग रही है। मजदूरी के बंधन के कारण घर कम आता था। इसलिए मुझे इन बातों का पता ही नहीं चला। कुछ दिन पहले पत्नी ने फोन कर कहा कि वह जुए में अपने को हार गई है। फिर उसने मुझसे यह भी कहा कि अगर तुम यहां आए तो ये लोग तुम्हें मार देंगे।

 

उमेश ने आगे कहा, 'उसके बाद से मैं लगातार अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मेरी उनसे बात नहीं हो पाई. मैंने अपने मकान मालिक को फोन किया, लेकिन उनसे भी बात नहीं हो पाई। किसी तरह मकान मालिक की मां से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा भी घर से गायब है।

 

मुझे काम से छुट्टी भी नहीं मिल पाती थी। रविवार को किसी तरह प्रतापगढ़ पहुंचा। इसके बाद मैं सीधे थाने आ गया। मैं अपनी पत्नी को वापस लाना चाहता हूं। मेरे दो बच्चे हैं। मेरा पूरा घर बर्बाद हो जाएगा।

 

इस पूरे मामले के बाद अब पत्नी रन्नू भी सामने आ गई हैं। उसने पुलिस को बताया, 'मैं कहीं नहीं गई थी, मैं अपने घर पर थी। मेरे पति झूठ बोल रहे हैं। वह हमसे लड़ता है। घर चलाने के लिए पैसा भी नहीं देता। काफी समय तक वह घर नहीं आया। अब आया है तो ये सब कुछ कह रहा है। मुझे तो लूडो और ताश खेलना भी नहीं आता, फिर हार कैसे सकता हूँ। मैं यहां लोगों के घरों में काम कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही हूं।

 

इस मामले में सीओ सिटी शुभेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  उन्होंने कहा, 'हमने पति-पत्नी को सुना है। पूछताछ की जा रही है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पति का कहना है कि यह पूरा मामला पैसों के लेन-देन का है। यह भी सामने आ रहा है कि पति ने पैसे उधार लिए थे। हम मकान मालिक से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

इस मामले में आसपास के लोगों का कहना है कि उमेश मजदूरी के लिए बाहर रहता है। हमने कई बार रन्नू को उसके मकान मालिक के साथ देखा है। वह अपने पति से ज्यादा परवाह नहीं करती थी। कई बार इन लोगों को एक साथ बैठकर मोबाइल पर कुछ करते हुए देखा है, लेकिन तब नहीं पता था कि ये लोग कोई गेम खेल रहे हैं। 

 महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत।

रन्नू किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। उनके बच्चे भी घर से ज्यादा बाहर नहीं जाते थे। इसको लेकर कई बार मकान मालिक के घर में विवाद भी हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी उसने उनके घर जाना नहीं छोड़ा। ये लोग साथ में बाहर भी जाया करते थे।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।