दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे: दोपहिया और तिपहिया वाहनों का भी होगा ऑनलाइन चालान, जानिए अब क्या है NHAI की तैयारी
यूपी गेट से भोजपुर के बीच 90 वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम (VIDS) कैमरे और 130 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे और रसूलपुर सिकरोडा टोल प्लाजा पर 16 पीटीजेड (Pan, Tilt, Zoom) कैमरे लगाए जाएंगे।
Dec 5, 2022, 00:14 IST
|
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए अब दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। चौपहिया और भारी वाहनों की तरह इन वाहनों का भी ऑनलाइन चालान किया जाएगा। इसके लिए यूपी गेट और भोजपुर के बीच रसूलपुर सिकरोडा टोल प्लाजा पर 90 वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन सिस्टम (VIDS) कैमरे और 130 स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) कैमरे और 16 पीटीजेड (Pan, Tilt, Zoom) कैमरे लगाए जाएंगे।Read Also:-मेरठ : दोस्तों के साथ जा रहा था अचानक छींक आई और युवक के पैर लड़खड़ाए, गिरा और दम तोड़ दिया, देंखे Video
दो दिन पहले ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की तकनीकी टीम ने बैठक कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और एनएच-9 का सर्वे किया था। उन्होंने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जहां सुरक्षा व निगरानी की दृष्टि से कैमरे लगाने की आवश्यकता है। इन कैमरों के लगाने पर वाहनों को बिना रुके ऑनलाइन चालान किया जा सकेगा। एएनपीआर (ANPR) कैमरे लगने से नंबर प्लेट से ही टोल शुल्क भी वसूला जा सकेगा। टोल प्लाजा पर वाहनों को रोकने की जरूरत नहीं होगी। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि जल्द ही जनवरी तक ये कैमरे लगा दिए जाएंगे और इनके जरिए ऑनलाइन चालान की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी। अभी तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों का ऑनलाइन चालान नहीं हो पाता था।
एक्सप्रेसवे और हाईवे को दो जोन में बांटा गया है
ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की निगरानी के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 को दो जोन में बांटा गया है। एक जोन डासना से भोजपुर और दूसरा डासना से यूपी गेट तक होगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पहले जोन में डासना से भोजपुर तक वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम (VIDS) कैमरे लगाने के लिए 13 स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन पर 36 कैमरे लगाए जाएंगे। स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरों के लिए 22 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इस जोन में रसूलपुर प्लाजा में दो पीटीजेड (PTZ) कैमरे लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की निगरानी के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 को दो जोन में बांटा गया है। एक जोन डासना से भोजपुर और दूसरा डासना से यूपी गेट तक होगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पहले जोन में डासना से भोजपुर तक वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम (VIDS) कैमरे लगाने के लिए 13 स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन पर 36 कैमरे लगाए जाएंगे। स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरों के लिए 22 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इस जोन में रसूलपुर प्लाजा में दो पीटीजेड (PTZ) कैमरे लगाए जाएंगे।
दूसरे जोन में होंगेसबसे अधिक कैमरे
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि डासना से यूपी गेट तक जोन में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट हैं। ऐसे में इस जोन में और कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि डासना से यूपी गेट तक 29 स्थानों पर 54 वीआईडीएस (VIDS) कैमरे और 108 स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे लगाए जाएंगे। इस जोन में 14 पीटीजेड (PTZ) कैमरे भी लगाए जाएंगे। इन पीटीजेड (PTZ) कैमरों के जरिए जूम करके दूर खड़े किसी वाहन की नंबर प्लेट भी पढ़ी जा सकती है। इसे कंट्रोल रूम में बैठकर 360 डिग्री पर भी घुमाया जा सकता है।
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि डासना से यूपी गेट तक जोन में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट हैं। ऐसे में इस जोन में और कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि डासना से यूपी गेट तक 29 स्थानों पर 54 वीआईडीएस (VIDS) कैमरे और 108 स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे लगाए जाएंगे। इस जोन में 14 पीटीजेड (PTZ) कैमरे भी लगाए जाएंगे। इन पीटीजेड (PTZ) कैमरों के जरिए जूम करके दूर खड़े किसी वाहन की नंबर प्लेट भी पढ़ी जा सकती है। इसे कंट्रोल रूम में बैठकर 360 डिग्री पर भी घुमाया जा सकता है।
पुलिस व वाहन चालकों को भी फायदा होगा
- चोरी हुए वाहनों का पता लगाने में वीआइडीएस (VIDS) कैमरे से मिलेगी मदद
- चेन स्नेचिंग या अन्य अपराध करने के बाद भागे बदमाशों का भी पता लगाया जा सकता है।
- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का पता लगाकर उनका चालान किया जा सकता है।
- गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को ट्रेस कर पकड़ा जा सकता है ताकि हादसों से बचा जा सके।
- एनएच-9 पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दुपहिया व तीन सवारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
- एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड से वाहन चलाने वालों का ऑनलाइन चालान किया जा सकता है।
- दोपहिया और तिपहिया वाहनों को एक्सप्रेसवे पर आने से रोका जाएगा, चालान भी करा सकेंगे।