UP: अब उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मिलेगी बिजली से जुड़ी सभी जानकारी, ऐसे अपडेट होगा मोबाइल नंबर

बिजली अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के केवाईसी का अभियान शुरू किया। इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर और ई-मेल को अपडेट कर सिस्टम को अपडेट किया जाता है।
 | 
bijli ka bill
बिजली अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के केवाईसी का अभियान शुरू किया। इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर और ई-मेल अपडेट करने की सुविधा भी सिस्टम में फीड की जाएगी। इसके बाद बिजली संबंधी जानकारी ई-मेल और व्हाट्सएप पर भेजी जा सकेगी।Read Also:-  मेरठ : 25 वर्षीय युवक यश ने थोड़ी सी देर के चक्कर में गंवा दी अपनी जान, माल गाड़ी से कट कर उसका शरीर दो हिस्सों में बटा.....

 

पश्चिमांचल में हालांकि पूर्व में अभियान चलाकर उपभोक्ताओं की जानकारी एकत्र करने का अभियान चलाया गया था, लेकिन अब फिर से उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर, ई-मेल और अन्य जानकारी एकत्र करने का अभियान शुरू किया गया है। 

 

अधिशासी अभियंता चतुर्थ देहात सचिन कुमार ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने इसके लिए एक लिंक बनाया और एक क्यूआर कोड जारी किया। बताया कि इस लिंक qrfy.com/p/7u97-Rw पर क्लिक कर उपभोक्ता इसमें दिए गए सवालों के जवाब अपलोड कर भर सकते हैं। कार्यपालक अभियंता सचिन कुमार का कहना है कि इस सर्वे में उपभोक्ताओं के बारे में पूरी जानकारी आएगी। ऐसे में अगर किसी उपभोक्ता की कोई समस्या सामने आती है तो उसका समाधान भी सुनिश्चित होगा। उनका कहना है कि जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा, उन्हें अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद बिजली गुल होने से लेकर बिजली संबंधी जानकारी उपभोक्ताओं को ई-मेल व वाट्सएप पर भेजी जाएगी। इसमें बिजली कब तक रहेगी और क्यों बंद रहेगी इसकी भी जानकारी उपभोक्ताओं को मिलेगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।