मेरठ : 25 वर्षीय युवक यश ने थोड़ी सी देर के चक्कर में गंवा दी अपनी जान, माल गाड़ी से कट कर उसका शरीर दो हिस्सों में बटा.....
मेरठ में शुक्रवार सुबह 10 बजे कुछ देर के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। युवक दिल्ली रोड स्थित मेवला फ्लाईओवर से नहीं जाकर ऐसे ही रेलवे लाइन पार करने लगा। जहां ट्रेन कट कर युवक की मौत हो गई।
Sep 9, 2022, 14:14 IST
|
मेरठ में शुक्रवार सुबह 10 बजे एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। युवक दिल्ली रोड स्थित मेवला फ्लाईओवर के ऊपर से नहीं गुजरा और रेलवे लाइन पार करने लगा। जहां ट्रेन ने युवक की जान ले ली। युवक की मौत के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Read Also:-मेरठ : घर में घुसकर युवक की हत्या, परिजनों ने हत्या आरोपियों के घर में लगाई आग, दो बिरादरी का मामला, गांव में चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती
यश घर से पर जाने के लिए निकला था
घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली रोड पर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। ब्रह्मपुरी निवासी यश (25 वर्ष) पुत्र राकेश अपने काम पर निकला था। मेवला फ्लाईओवर के नीचे से निकलने वाली रेलवे लाइन को जैसे ही पार करना शुरू किया, इस दौरान मालगाड़ी आ गई और यश मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस दौरान यश के शव के चीथड़े उड़ गए।
घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली रोड पर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। ब्रह्मपुरी निवासी यश (25 वर्ष) पुत्र राकेश अपने काम पर निकला था। मेवला फ्लाईओवर के नीचे से निकलने वाली रेलवे लाइन को जैसे ही पार करना शुरू किया, इस दौरान मालगाड़ी आ गई और यश मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस दौरान यश के शव के चीथड़े उड़ गए।
जल्दबाजी के चक्कर में गई जान
आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। जहां युवक की पहचान यश पुत्र राकेश निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे यश के परिजनों ने बताया कि वह काम के सिलसिले में घर से निकला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। जहां युवक की पहचान यश पुत्र राकेश निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे यश के परिजनों ने बताया कि वह काम के सिलसिले में घर से निकला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब मृतक रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था तब मालगाड़ी काफी नजदीक थी। यश ट्रैन को नहीं देख पाया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।