मेरठ : घर में घुसकर युवक की हत्या, परिजनों ने हत्या आरोपियों के घर में लगाई आग, दो बिरादरी का मामला, गांव में चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती

मेरठ में मोदीपुरम क्षेत्र के दुल्हेड़ा गांव में राजपूत समाज के एक युवक की हत्या से जातीय तनाव का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी रोहित सजवान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। 
 | 
meerut
मेरठ के दुल्हैड़ा चौहान गांव में शराब पीने से मना करने के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना को गुरुवार देर रात घर में घुस कर अंजाम दिया गया। बचाव में आए युवक के चाचा पर भी चाकू से हमला किया गया। शुक्रवार की सुबह मृतक पक्ष के लोगों ने हत्या के आरोपित के घर में आग लगा दी।  सूचना पर एसपी नगर बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।Read Also;-स्वर्ण मंदिर के करीब तंबाकू का सेवन कर रहे शख्स को निहंगों ने उतरा मौत के घाट; वायरल हो रहा वीडियो

 


शराब पीने से मना करने पर हुआ विवाद
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ा चौहान निवासी दीपक चौहान मोदीपुरम की एक कंपनी में काम करता था। गुरुवार की रात वाल्मीकि समाज के दो सगे भाई संदीप और ऋतिक शराब पी रहे थे।राजपूत बिरादरी के दीपक ने शराब पीने का विरोध किया। जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। रात करीब एक बजे संदीप अपने भाई व अन्य के साथ शराब के नशे में पहुंच गया और घर में घुस गया और दीपक की चाकू मारकर हत्या कर दी। 

 हत्या के बाद गांव में तनाव

शोर सुनकर दीपक के चाचा वीर सिंह ने उसका बचाव किया और आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। परिजन घायल दीपक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 हत्या के आरोपी के घर में आग को बुझाती पुलिस।

राजपूत समाज के लोगों ने जलाए आरोपितों का घर
हत्या के आरोपित के घर में आग लगाने की सूचना पर पुलिस बल पहुंची। ग्रामीणों ने नारेबाजी की। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, सीओ दौराला भी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व अन्य ने किसी तरह आरोपी के घर की आग बुझाई।

 हत्या के बाद गांव में तनाव

बुलडोजर से मकान गिराने की मांग
शुक्रवार तड़के राजपूत समाज ने गांव में बैठक कर कहा कि जब तक हत्या के आरोपित का घर बुलडोजर से नहीं गिराया जाएगा, तब तक दीपक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह समझाने का प्रयास किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवां ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों को तैनात किया है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के 2 लोगों को हिरासत में लेकर दूसरे थाने भेज दिया है। 

 

गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात
दुल्हिदा चौहान संवेदनशील गांव है। दो अलग-अलग बिरादरी के विवाद के चलते गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। मृतक दीपक राजपूत बिरादरी से है। जबकि हत्यारे वाल्मीकि समाज के हैं। एसपी सिटी व सीओ खुद भी गांव में फोर्स के साथ मौजूद हैं।

 हत्या के बाद गांव में तनाव

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि दो सगे भाई शराब पी रहे थे। दीपक ने विरोध किया। जहां विवाद के बाद आरोपित ने उसकी हत्या कर दी। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।