स्वर्ण मंदिर के करीब तंबाकू का सेवन कर रहे शख्स को निहंगों ने उतरा मौत के घाट; वायरल हो रहा वीडियो
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बेहद करीब एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो निहंगों और एक वेटर ने मिलकर स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू का सेवन कर रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
Sep 8, 2022, 19:11 IST
|
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां गुरुवार की तड़के मंदिर के पास तंबाकू का सेवन कर रहे एक व्यक्ति को निहंगों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना में दो निहंगों के साथ एक वेटर भी शामिल है। महाना सिंह रोड पर एक होटल के बाहर तीनों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी।Read Also:-काम की खबर : ध्यान दें अल्ट्रासाउंड करवाना हो सकता है खतरनाक, शरीर के ऊपर लगाने वाले 'अल्ट्रासाउंड जैल' में निकले खतरनाक बैक्टीरिया
घटना स्वर्ण मंदिर से महज 800 मीटर की दूरी पर हुई। जिस क्षेत्र में यह घटना हुई उस क्षेत्र में शराब पीने या धूम्रपान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में दोपहर करीब 1 बजे दो निहंगों को शख्स से बहस करते देखा जा सकता है। इसके बाद दोनों ने चट्टीविंग गांव के हरमनजीत सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
A person who was killed by the Nihang Singh has gone viral on #SocialMedia. In reaction, @cpamritsar identified the individuals, one accused has been arrested, and raids are being carried out to apprehend the remaining suspects. #ActionAgainstCrime pic.twitter.com/QfPP8wu58m
— Commissioner of Police Amritsar (@cpamritsar) September 8, 2022
पुलिस का दावा- पीड़ित नशे में था
हमला करने वाले तीन लोगों में से एक वेटर रमनदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रमनदीप सिंह अमृतसर के खालसा कॉलेज के रहने वाला हैं। हमले के वीडियो में रमनदीप सिंह भी नजर आ रहा हैं। इसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अमृतसर के पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह ने कहा, 'गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक पीड़ित नशे में था और तंबाकू का सेवन कर रहा था। उसे देखकर निहंगों ने स्वर्ण मंदिर के पास होने पर आपत्ति जताई। हालांकि, उनके दावों की पुष्टि होना अभी बाकी है।
गिरफ्तार वेटर ने किया निहंगों को नहीं जानने का दावा
वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने दोनों निहंगों को नहीं जानने का दावा किया है। हमले के बाद पीड़ित के शरीर में हलचल होने लगी थी और वह उठता हुआ भी नजर आ रहा था। इसका मतलब है कि पीड़ित की जान तुरंत नहीं गई थी। रात भर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिलने के बाद धीरे-धीरे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सुबह ही पीड़ित का शव बरामद कर लिया था। पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार शाम को फोन आने के बाद वह घर से निकला था।
वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने दोनों निहंगों को नहीं जानने का दावा किया है। हमले के बाद पीड़ित के शरीर में हलचल होने लगी थी और वह उठता हुआ भी नजर आ रहा था। इसका मतलब है कि पीड़ित की जान तुरंत नहीं गई थी। रात भर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिलने के बाद धीरे-धीरे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सुबह ही पीड़ित का शव बरामद कर लिया था। पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार शाम को फोन आने के बाद वह घर से निकला था।