काम की खबर : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियम, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बदले नियम, अब ये जरूरी टेस्ट देना होगा

ड्राइविंग लाइसेंस के नियम : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव किया है। अब आप किसी भी जिले में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नहीं बनवा सकते।
 | 
DL
ड्राइविंग लाइसेंस नए नियम: अगर आप भी बनवाने जा रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस तो पढ़ें ये अहम खबर। अब आप कहीं भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकते। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के तहत अब आप उसी जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं, जहां से आधार कार्ड बनेगा।Read Also:-मेरठ : दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH 58) पर नई टोल दरें हुई रात 12 बजे से लागू, बढ़ी दरों का सीधा असर जनता पर पड़ेगा, देखें पूरी डिटेल

 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के सरकार ने बदले नियम
दरअसल, सरकार ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब आपके आधार कार्ड से जिले में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। लेकिन सरकार के इस फैसले से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आवेदक को टेस्ट ऑनलाइन ही देना होगा। आपको बस आधार कार्ड को लिंक करना है। वैसे यह नया नियम ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए है।

 

इतना ही नहीं नए नियम के तहत अब जिस जिले से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा उसे वहीं से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी करना होगा। इसके लिए आवेदक को अपने आधार के साथ संबंधित जिले में जाना होगा। दरअसल, आपको पता होना चाहिए कि परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक का बायोमेट्रिक टेस्ट होता है।

 

नियम क्यों बदले गए?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने यह बदलाव इसलिए किया है क्योंकि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फेसलेस टेस्ट होता है। जबकि मैनुअल टेस्ट में आवेदक किसी भी जिले से लर्निंग डीएल बनवा सकता है। लखनऊ संभाग के सहायक परिवहन अधिकारी अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि फेसलेस टेस्ट में आधार कार्ड से ही पते का सत्यापन किया जा रहा है। इसलिए आवेदक को अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस उस जिले से बनवाना होगा जहां आधार कार्ड बनाया गया था।

 

अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि पहले आवेदक के आधार कार्ड पर अंकित पते को स्थायी और आवासीय पते को अस्थायी मानकर लर्निंग डीएल की प्रक्रिया की जाती थी, लेकिन अब आधार कार्ड को ऑनलाइन सिस्टम में लिंक करके ही प्रमाणीकरण किया जा सकता है। तो अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो नया नियम देखकर ही बनवाएं। और अगर आपके आधार कार्ड में कोई समस्या है तो सबसे पहले उसे ठीक कर लें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।