मेरठ : दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH 58) पर नई टोल दरें हुई रात 12 बजे से लागू, बढ़ी दरों का सीधा असर जनता पर पड़ेगा, देखें पूरी डिटेल

दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH 58)) पर गुरुवार आधी रात से टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई दर 30 जून की रात 12 बजे से लागू कर दी गई है।
 | 
Shivaya Toll
दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH 58) पर गुरुवार आधी रात से टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई दर 30 जून की रात 12 बजे से लागू कर दी गई है। लॉकडाउन में कोई भी टोल रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई । 1 जुलाई से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों पर 5 रुपये से लेकर 80 रुपये तक का अतिरिक्त खर्च आएगा।Read Also:-Alert! बिजली कनेक्शन काटने वाला यह मैसेज लोगो की कर रहा है जेब ढीली, इस तरह पहचान सकते हैं मैसेज असली है या नकली

 

NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) हेडक्वार्टर के मुताबिक कमर्शियल वाहनों पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। अब तक सबसे कम टोल 95 रुपये लिया जा रहा था। नई दर लागू होने से अधिकतम टोल 620 रुपये तक पहुंच गया है। कांवड़ यात्रा के समय टोल कंपनी को करीब एक हफ्ते तक घाटा होता है।

 

वाहन पुरानी दर नई दर
कार 95 110
जीप 95 110
वैन 95 110
हल्के वाणिज्य वाहन 165 190
बस 335 385
ट्रक 335 385
बड़े वाणिज्य वाहन 540 620
रोजाना करीब 35 हजार वाहन यहां से गुजरते हैं
शिवया टोल प्लाजा पर हर साल 1 जुलाई से टोल टैक्स की दरें बढ़ाई जाती हैं। यहां से करीब रोजाना 30 हजार से 35 हजार वाहनों को आना और जाना होता है। वीकेंड पर वाहनों की संख्या और बढ़ जाती है। करीब 15 हजार से अधिक वाहन ऐसे हैं, जो सिवया टोल से  बचते हुए इस हाईवे से अम्हेड़ा-सिखेड़ा राजवाहे के ट्रैक पर मवाना रोड की ओर निकलते हैं। और करीब 20 प्रतिशत वाहन प्रतिदिन लोकल में यानि 10 किमी के दायरे में यात्रा करते हैं। स्थानीय वाहनों को छोड़कर कुल 20 हजार वाहन प्रतिदिन टोल टैक्स का भुगतान करते हैं।

 

2019 के बाद अब बढ़े हैं टोल रेट
पश्चमी उत्तर प्रदेश टोल वे कंपनी के डिप्टी मैनेजर प्रदीप चौधरी ने कहा, 'एनएचएआई ने टोल रेट बढ़ाने के लिए नई दरों को मंजूरी दी है। शिवया टोल प्लाजा पर 30 जून की रात 12 बजे से नई दरें लागू कर दी गई हैं।  
1 जुलाई से इस टोल पर दरें बढ़ाई जाती हैं। स्थानीय वाहनों को छोड़ दें तो प्रतिदिन करीब 20 हजार से अधिक वाहन यहां से गुजरते हैं। जो नई दरें बढ़ी हैं, उनमें कार, जीप, वैन पर 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर 25 रुपये की वृद्धि बसों और ट्रकों पर 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। बड़े कॉमर्शियल वाहनों पर 80 रुपये बढ़ाए गए हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।