मेरठ: प्रेम त्रिकोण में युवक की हत्या, लड़की से दोस्ती पर दोस्तों ने ही मार कर शव को श्मशान घाट में दफनाया

 मेरठ में प्रेम त्रिकोण में 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। शनिवार को जब एक चौकीदार वहां से गुजरा तो दुर्गंध आने से इस का पता चला।
 | 
mrtttt
मेरठ में प्रेम त्रिकोण में 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया गया। शनिवार को एक चौकीदार उधर से गुजरा तो दुर्गंध आ रही थी। उसने देखा कि कब्रिस्तान में एक लाश के पैर बाहर निकले हुए हैं। चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिनाख्त के बाद युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। एक की तलाश अभी जारी है।Read Also:-  UP : पुलिस की वर्दी पहन कर चुराई लग्जरी कार, घेराबंदी की तो चोर फिल्मी अंदाज में बैरियर तोड़ कर भागा; देखें Video

 

एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक जानी थाना क्षेत्र का एक चौकीदार मुस्तकीम गांव में बने श्मशान घाट के पास अपने खेत जा रहा था. तभी उसे बदबू आ रही थी, इसलिए जब उसने श्मशान घाट में जाकर देखा तो उसको वहां दो पैर जमीन से कुछ बाहर दिखाई दिए। उसने सबसे पहले इस बारे में गांव वालों को बताया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

 


युवक चार नवंबर से लापता था 
पुलिस ने कंट्रोल रूम पर शव मिलने की सूचना सभी थाना क्षेत्रों को दी। जानी थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गई। युवक की पहचान मुंडाली थाना क्षेत्र के नंगला कुबूलपुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि आकाश 4 नवंबर को लापता हो गया था। परिजनों ने मुंडाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

युवती के साथ दोस्ती पर हुई हत्या 
एसपी देहात ने बताया कि आकाश की गांव की ही एक लड़की से दोस्ती थी। पड़ताल के बाद पता चला कि उस युवती का एक अन्य युवक सचिन से नजदीकी थी। सचिन ने अपने दो दोस्तों ईशु और इस्माइल के साथ मिलकर आकाश को मार डाला। इसके बाद शव को पूथरी गांव के श्मशान घाट में दफना दिया गया।

 

एसपी ने कहा- दो युवकों ने हत्या की बात कबूली
एसपी देहात ने बताया कि हत्यारोपी ईशु व इस्माइल से पूछताछ की गई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने आकाश की हत्या करना कबूल कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि हत्या कब, कहां और कैसे की गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा। आगे की जानकारी पूछताछ के बाद ही उपलब्ध होगी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।