UP : पुलिस की वर्दी पहन कर चुराई लग्जरी कार, घेराबंदी की तो चोर फिल्मी अंदाज में बैरियर तोड़ कर भागा; देखें Video

कानपुर से पुलिस की वर्दी में कार चुराकर ले जाने वाले एक व्यक्ति को बस्ती में घेरकर रोकने का प्रयास किया गया तो वह फिल्मी अंदाज में बैरियर तोड़कर भागने लगा। घटना का वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गया।
 | 
KANPUR
पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ने कार चोरी कर कानपुर से भाग रहे एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वह फिल्मी अंदाज में बैरियर तोड़कर भागने लगा। कार लेकर भागते चोर का वीडियो बैरियर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बैरियर तोड़कर फरार हुए कार सवार के पीछे वहां मौजूद जनता और पुलिसकर्मी भी भागे। कुछ आगे जाने के बाद पुलिस ने चोर को कार समेत हरैया में पकड़ लिया। अब इस चोर से पूछताछ की जा रही है।Read Also:-पतंजलि की इन दवाओं पर लगी रोक, कंपनी को तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश

 

सुबह करीब 11 बजे कार चोर पकड़ा गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार नंबर यूपी 32 एचके 7737 कानपुर से चोरी हुई थी। सूचना मिलने के बाद, कानपुर पुलिस ने कार का पता लगाने की कोशिश की और पाया कि यह चार लेन की सड़क से अयोध्या होते हुए गोरखपुर की ओर जा रही थी। इसकी सूचना पर नगर थाना पुलिस तत्काल सतर्क हो गई। मोहल्ले में कई जगहों पर बेरिकेडिंग की गई। छावनी टोल प्लाजा पर कार को आते देखा तो उसे रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए, लेकिन प्लाजा पर मौजूद आम लोग और पुलिसकर्मी तब हैरान रह गए जब गाड़ी रोकने की बजाय ड्राइविंग सीट पर पुलिस की वर्दी में बैठा शख्स कार की गति तेज कर दी। कार की रफ्तार देखकर लोग आगे से हट गए और कार सवार ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ गए।

 


लाल रंग की हुंडई आई-10 कार टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हरैया टोल प्लाजा पार करने के बाद कार सवार रामजानकी मार्ग पर कार लेकर भागने लगा। छावनी पुलिस और कुछ टोल कर्मी भी कार के पीछे लगे हुए थे। दर्जनों आम लोग भी बाइक से कार का पीछा करने लगे। पीछे लोगों को देखकर वर्दी में ड्राइविंग सीट पर बैठे चोर ने कार को हररैया के बेलादे गांव की ओर मोड़ दिया। बेलदे गांव में पुलिस को ग्रामीणों की मदद से कार को घेरने का मौका मिला और आखिरकार पुलिस ने वर्दी में कार चोर को कार समेत पकड़ लिया। अब उससे पूछताछ जारी है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।