मेरठ : मेरठ की ट्रैफिक पुलिस हुई डिजिटल, जानिए डेबिट कार्ड से तत्काल चालान कैसे जमा करें

 कोरोना काल के बाद से कई सेक्टर्स ने कैशलेस पेमेंट के तरीके अपनाए हैं। अब ट्रैफिक पुलिस भी इसी तरह चालान जमा करती नजर आएगी। 
 | 
E-challan
मेरठ ट्रैफिक पुलिस में भी अब डिजिटल इंडिया की झलक देखने को मिलेगी। शहर के विभिन्न चौराहों पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के ऑन द स्पॉट चालान अब ई-मशीन के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। जिस तरह से हम शॉपिंग मॉल और अन्य जगहों पर ई-मशीन का उपयोग करके डेबिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद भुगतान करते हैं, उसी तरह अब हम डेबिट कार्ड के द्वारा से भी चालान जमा कर सकेंगे। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक लखनऊ निदेशालय द्वारा इन ई मशीनों को पर्याप्त मात्रा में मेरठ को उपलब्ध करा दिया गया है।Read Also:-मशहूर डांसर सपना चौधरी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस, लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज है FIR

 

मेरठ पुलिस कर्मियों को मशीनों को संचालित करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि वे मौके पर चालान जमा कर वाहन चालकों को ऑनलाइन रसीद दे सकें।  इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि काफी समय की बचत होगी। जो ई मशीन ट्रैफिक पुलिस को मुहैया कराई गई है। इनके माध्यम से कोई भी वाहन मालिक जो डेबिट कार्ड का उपयोग करके अपना चालान जमा करता है, उसका पैसा सीधे उत्तर प्रदेश सरकार के खाते में जमा किया जाएगा।

 

अब तक देखा जाता था कि दूसरे जिले से कोई वाहन शहर में आता था तो उसका चालान कट जाता था और उसके पास पैसे नहीं होते थे तो उसे बाद में चालान जमा कराने के लिए यातायात कार्यालय के चक्कर लेन पड़ते थे। उस से बहुत समय बर्बाद हो जाता था। अब यदि उसके पास उस समय केस पैसा नहीं है तो वह उसी स्थान पर डेबिट कार्ड का उपयोग कर ई-चालान के माध्यम से अपनी चलन शुल्क  जमा कर सकेगा। साथ ही यह प्रक्रिया पूरी तरह से कैशलेस होगी। यह पुलिसकर्मी और वाहन मालिक दोनों के लिए बहुत ही सुविधाजनक है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।