मेरठ: ठंड के चलते 17 जनवरी तक स्कूलों की हुई छुट्टी, 8वीं कक्षा तक के स्कूल रहेंगे बंद, 9वीं-12वीं कक्षा संचालित की जाएंगी

पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी बोर्ड स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं चलेंगी।
 | 
SCHOOL
मेरठ के स्कूलों में 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।  डीएम के पिछले आदेशों के अनुसार 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश था।  लेकिन अब लगातार खराब मौसम को देखते हुए शीतकालीन अवकाश 17 जनवरी तक और बढ़ा दिया गया है। Read Also:- नेपाल विमान हादसे में यूपी के गाजीपुर के 5 दोस्तों की गई जान, हादसे से पहले किया था फेसबुक लाइव, पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए थे

 

सभी बोर्ड CBSC, ICSC और UP BORD में 8वीं तक के स्कूलों में रहेगी छुट्टी 
सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूलों, बेसिक शिक्षा स्कूलों, मदरसों, आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी बोर्ड स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं चलेंगी। इन कक्षाओं के समय में भी बदलाव किया गया है। वरिष्ठ वर्ग की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।

 SCHOOL​​​​​​​

परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा 
डीआईओएस राजेश कुमार ने डीएम के निर्देश पर स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया है। इस बीच प्री बोर्ड परीक्षा, गृह परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा जो भी हो, वह स्कूलों में यथावत रहेगी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।