नेपाल विमान हादसे में यूपी के गाजीपुर के 5 दोस्तों की गई जान, हादसे से पहले किया था फेसबुक लाइव, पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए थे

नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में गाजीपुर के पांच दोस्तों की भी मौत हो गई है. तीन दिन पहले पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने नेपाल गए थे। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल हैं. हादसे से पहले इनमें से एक ने फेसबुक लाइव भी किया था।
 | 
vimaan
नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई। इनमें से पांच लोग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। ये सभी 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे। इनके नाम भी सामने आ चुके हैं। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल हैं। हादसे से पहले इनमें से एक ने फेसबुक लाइव भी किया था। ये सभी युवक गाजीपुर के अलावपुर सिपाह और धारवा गांव के रहने वाले थे। Read Also:-नेपाल में विमान क्रैश में अब तक 60 यात्रियों की मौत, लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले लगी आग; इसमें 5 भारतीयों समेत 68 यात्री सवार थे

 

हादसे से पहले सोनू जायसवाल विमान के अंदर से ही फेसबुक को लाइक कर रहे थे। वहीं विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। 

 


पोखरा में पैराग्लाइडिंग के लिए गए थे
विमान हादसे में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के चार लोग। एक स्थानीय नागरिक ने यह जानकारी दी है की इनमें से चार पर्यटक केंद्र पोखरा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे। यति एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है। है। इनमें से सोनू जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले थे। इन पांच में से चार भारतीय शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंच गए थे।

 


बता दें कि नेपाल का एक यात्री विमान रविवार को पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कुल 72 लोगों की मौत हुई थी। विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। इनमें से चार लोग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और एक वाराणसी जिले के रहने वाले थे। 

 chaar dost

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यति एयरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने भी दुख जताया
इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नेपाल के पोखरा में विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए हैं।

 

नेपाल में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित
हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई। रविवार दोपहर हुई बैठक में येति एयरलाइन विमान दुर्घटना में लोगों की मौत के शोक में 16 जनवरी (Monday) को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। 

 

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।