मेरठ: पुलिस ने लौटाए 21लाख रूपये के खोए हुए मोबाइल लोगों की कंप्लेंट पर पुलिस द्वारा बरामद किये गए थे।
मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन वापस कर दिए। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गायब हुए 100 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 21 लाख रुपये है।
Dec 30, 2022, 20:36 IST
| 
मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन वापस कर दिए। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गायब हुए 100 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 21 लाख रुपये है और और ये फ़ोन उन लोगों को लौटा दिए गए जिन के ये फ़ोन थे। ये वही फोन थे जो गुम हो गए थे, पुलिस ने लोगो की शिकायत के आधार पर फोन को ट्रेस कर बरामद कर लिया।Read Also:- Alert on New Year in Meerut: रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर की गई चेकिंग, ड्रोन से की गई सुरक्षा व्यवस्था की जांच
सर्विलांस सेल #MeerutPolice द्वारा 100 गुमशुदा मोबाइल कीमत करीब 21 लाख रूपये के बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये । #UPPolice pic.twitter.com/DDP6wa8Mcf
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) December 30, 2022
इस संबंध में एसएसपी क्राइम अनित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लापता मोबाइल बरामद करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मेरठ क्षेत्र से मोबाइल गायब होने के संबंध में आवेदनों को सर्विलांस पर डालकर तकनीकी माध्यम से बरामद किया गया है। मेरठ, अन्य जिलों व अन्य राज्यों से विभिन्न कंपनियों के कुल 100 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिन लोगों के ये फोन थे, पुलिस ने सत्यापन के बाद खोए हुए मोबाइल फोन वापस कर दिए।
ये मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद हुए
- सैमसंग कंपनी के 16 मोबाइल फोन।
- आईटेल कंपनी 01 मोबाइल फोन।
- सोनी कंपनी 01 मोबाइल फोन।
- मोटोरोला कंपनी 03 मोबाइल फोन।
- एमआई कंपनी 05 मोबाइल फोन।
- वनप्लस कंपनी 01 मोबाइल फोन।
- माइक्रोमैक्स कंपनी 03 मोबाइल फोन।
- रियलमी कंपनी 10 मोबाइल फोन।
- Redmi कंपनी 22 मोबाइल फोन।
- ओप्पो कंपनी 21 मोबाइल फोन।
- वीवो कंपनी 17 मोबाइल फोन।