Alert on New Year in Meerut: रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर की गई चेकिंग, ड्रोन से की गई सुरक्षा व्यवस्था की जांच
मेरठ में नए साल के मद्देनजर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। शहर में हापुड़ अड्डा से सदर, कोतवाली, दिल्ली रोड, बेगमपुल, आबुलेन आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
Dec 30, 2022, 20:08 IST
|

मेरठ में नए साल के मद्देनजर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला शहर में बेगमपुल, आबुलेन, हापुड़ अड्डा से लेकर सदर, कोतवाली, दिल्ली रोड, आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया। Read Also:-RBI का ऐलान, 1 जनवरी से बदल जाएगा बैंक से जुड़ा बड़ा नियम, सभी ग्राहक होंगे प्रभावित
पुलिस अलर्ट मोड पर
एसएसपी रोहित सिंह सजवान फोर्स के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले। नए साल के लिए मेरठ को जोन व सेक्टरों में बांटा गया है, साथ ही क्षेत्रों में दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं और क्विक रिस्पांस टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह स्टंट करने वाले हो हो या गुंडे।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान फोर्स के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले। नए साल के लिए मेरठ को जोन व सेक्टरों में बांटा गया है, साथ ही क्षेत्रों में दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं और क्विक रिस्पांस टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह स्टंट करने वाले हो हो या गुंडे।
#MeerutPolice समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने थानाक्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है। #UPPolice pic.twitter.com/LwhcWwXlZ5
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) December 30, 2022
ड्रोन से की निगरानी
कैंट क्षेत्र के सदर में पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। साथ ही रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और बाजारों में भी विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया। यात्रियों के बैग भी चेक किए गए। मेरठ पुलिस ने ऑपरेशन ड्रोन भी शुरू किया है।
