Alert on New Year in Meerut: रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर की गई चेकिंग, ड्रोन से की गई सुरक्षा व्यवस्था की जांच

 मेरठ में नए साल के मद्देनजर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। शहर में हापुड़ अड्डा से सदर, कोतवाली, दिल्ली रोड, बेगमपुल, आबुलेन आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। 
 | 
mrrt
मेरठ में नए साल के मद्देनजर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला  शहर में बेगमपुल, आबुलेन, हापुड़ अड्डा से लेकर सदर, कोतवाली, दिल्ली रोड, आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया। Read Also:-RBI का ऐलान, 1 जनवरी से बदल जाएगा बैंक से जुड़ा बड़ा नियम, सभी ग्राहक होंगे प्रभावित

 

पुलिस अलर्ट मोड पर
एसएसपी रोहित सिंह सजवान फोर्स के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले। नए साल के लिए मेरठ को जोन व सेक्टरों में बांटा गया है, साथ ही क्षेत्रों में दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं और क्विक रिस्पांस टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह स्टंट करने वाले हो हो या गुंडे।

 


ड्रोन से की निगरानी
कैंट क्षेत्र के सदर में पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। साथ ही रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और बाजारों में भी विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया। यात्रियों के बैग भी चेक किए गए। मेरठ पुलिस ने ऑपरेशन ड्रोन भी शुरू किया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।