मेरठ : नए साल पर हंगामा किया तो बरसेंगी लाठियां, जश्न के नाम पर उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस....

नए साल पर जश्न के नाम पर अगर उत्पात मचाया गया तो मेरठ पुलिस लाठीचार्ज करने से भी नहीं हिचकेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कड़ी चौकसी की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने खास प्लान बनाया है।
 | 
MEERUT
नए साल के जश्न के नाम पर उपद्रव करने वालों पर पुलिस की टीमें लाठीचार्ज करने से भी परहेज नहीं करेंगी। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा योजना तैयार की है। संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कड़ी निगरानी की जायेगी। होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और अन्य बड़े आयोजन स्थलों के आसपास अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले को 15 जोन, 30 सेक्टर और 42 सब सेक्टर में बांटा गया है।Read Also:-उर्फी जावेद पर भड़की भारतीय जनता पार्टी नेता, मुंबई पुलिस से की कार्रवाई की मांग, कहा- 'यह क्या...ये बाई तो खुलेआम नग्नता फैला रही है?'

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि शहर में 45 प्वाइंट पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। यहां थाने से लेकर यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस लाइन के 40 कर्मी भी अतिरिक्त ड्यूटी करेंगे। शाम से एक बजे तक स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।

 

हाईवे से लेकर मवाना रोड, माल रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड के साथ ही प्रमुख बाजारों, सड़कों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बाइक पर स्टंट करने वालों के लिए भी खास तैयारी की जा रही है।

 

पुलिस ने बेगमपुल, घंटाघर और दिल्ली रोड, हापुड़ अड्डा चौराहा, भूमियापुल सहित ऐसी 15 जगहों की पहचान की है, जहां युवा बाइक पर ज्यादा स्टंट करते रहे हैं। इन जगहों पर बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी कि स्टंट करने वालों को रात जेल में बितानी होगी। कारों के साथ स्टंट करने वालों पर भी पुलिस का पूरा फोकस रहेगा।

 


पुलिस की टीमें होटल और बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर लगातार चेकिंग कर रही हैं। नए साल के जश्न की व्यापक तैयारियां करने वाले होटलों में नियमित निगरानी की जा रही है। बम निरोधक टीम ने शुक्रवार शाम बस स्टैंड, ढाबा और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। यह अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा।

 

ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

 

  •  32 थानों में तैनात रहेंगे
  • 100 सब इंस्पेक्टर
  • 500 हेड कांस्टेबल
  • 1000 कांस्टेबल
  • 300 महिला पुलिसकर्मी
  • एक कंपनी पीएसी
  • एक कंपनी आरएएफ
  • एक कंपनी क्यूआरटी
  • घुड़सवार पुलिसकर्मी
  • चार दमकल
  • जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भी होंगी।

 

शहर में नववर्ष पर हुड़दंग मचाने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जश्न मनाने वालों का स्वागत है, लेकिन हंगामा करने वालों पर लाठीचार्ज किया जाएगा। रोहित सिंह साजवान, एसएसपी
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।