मेरठ: हिंदू महासभा करेगी नाथूराम गोडसे नगर मेरठ का नाम, हिंदू महासभा का ऐलान, निकाय चुनाव जीते तो मेरठ का नाम बदलेगें

मेरठ में हिंदू महासभा एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में है। महासभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम पर क्रांतिधरा मेरठ का नाम रखने की घोषणा की है।
 | 
hindumahasabha
मेरठ में हिंदू महासभा एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में है। महासभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम पर क्रांतिधारा मेरठ का नाम रखने की घोषणा की है। मंगलवार को महासभा ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर महासभा मेरठ में नगर निकाय चुनाव जीतती है तो पहला काम मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर करना होगा। Read Also:-उत्तर प्रदेश में स्टूडेंट्स और टीचर्स को ट्रेनिंग देगा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), जानिए क्या होगा इसका फायदा

 

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा और प्रेस प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। हिंदू महासभा ने बताया कि वह इस बार निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। यह उम्मीदवार गांधीवादी नहीं बल्कि गोडसे की मानसिकता वाला होगा। इतना ही नहीं हिंदू महासभा ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि मेयर का चुनाव जीतने के बाद मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर किया जाएगा। इसके साथ ही जिन इलाकों के नाम इस्लामिक हैं, उन्हें हिंदू महापुरुषों के नाम पर बदला जाएगा। मेरठ स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा व जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी दी। 

 


केवल देशभक्त प्रत्याशियों को टिकट देंगे
देशभक्त उम्मीदवारों की पहचान की जाएगी और उन्हें एक वचन देना होगा कि वे संगठन की दृष्टि और नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि अलग-अलग जगहों के इस्लामिक नाम भी बदलकर महान हिंदुओं के नाम कर दिए जाएंगे।  कहा कि भारतीय जनता पार्टी हो या शिवसेना सभी अपनी विचारधारा से दूर होते जा रहे हैं। क्योंकि दोनों पार्टियों में दूसरे समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ रही है। 

 

हिंदू महासभा ने घोषणा पत्र जारी किया
महासभा ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और फिर गौ माता की रक्षा करना होगा। धर्मांतरण और मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति को रोकने के लिए भी संगठन काम करेगा। गौ माता को पालने का कार्य प्रत्येक हिन्दू को करना होगा। तीसरा काम भारत के अंदर हो रहे धर्मांतरण जैसे मुख्य मुद्दों पर हमेशा काम करना है। भारत के अंदर बढ़ती इस्लामी तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त करना होगा। मेरठ के तमाम सरकारी संस्थानों के आसपास की सड़कों के नाम भी बदलकर देश के महान क्रांतिकारियों के नाम कर दिए जाएंगे।
 
चुनाव की साझा जिम्मेदारी
इस मौके पर अभिषेक अग्रवाल को निकाय चुनाव के लिए मेरठ जिला प्रमुख बनाया गया, भरत राजपूत को मेरठ शहर का मुखिया बनाया गया और सह प्रमुख की जिम्मेदारी अमित राणा व आयुष सिंघल को दी गई है। चुनाव कार्यालय प्रमुख दीपक शर्मा को बनाया गया है।

 मेरठ शारदा रोड पर बना हिंदू महासभा कार्यालय यहां नाथूराम गोडसे की पूजा होती है

नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे की वंदना-पूजा 
विदित हो कि मेरठ के शारदा रोड स्थित हिंदू महासभा के दफ्तर में बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया गया है। मंदिर में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की मूर्तियां स्थापित हैं। जिनकी पूजा, आरती प्रतिदिन की जाती है। महासभा कार्यालय पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है।
दिसंबर महा में निकाय चुनाव होंगे
1915 में स्थापित अखिल भारत हिंदू महासभा, मुख्य रूप से ब्रिटिश राज से पहले और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भीतर हिंदुओं के हितों की वकालत करने वाले समूह के रूप में कार्य करती थी। हिंदुत्व की विचारधारा को विकसित करने वाले विनायक दामोदर सावरकर के नेतृत्व में 1930 के दशक में यह एक अलग पार्टी के रूप में उभरी। उत्तर प्रदेश में दिसंबर में नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।