मेरठ : डॉगी ने मालकिन को बदमाशों से बचाया, पिस्टल तानी तो हमलावर हुई डॉगी , घर में घुस रहे थे उलटे पांव भागे लुटेरे

मेरठ में एक सराफा कारोबारी की बहू और परिवार को घर की फीमेल डॉगी  जिम्मी ने बदमाशों से बचाया। गेट पर खड़े बदमाशों ने जिम्मी की मालकिन आकांक्षा पर पिस्टल तान दी तो जिम्मी हमलावर हो गई।
 | 
v
 मेरठ में एक सराफा कारोबारी की बहू और परिवार को घर के फीमेल डॉगी जिम्मी ने बदमाशों से बचाया। गेट पर खड़े बदमाशों ने जिम्मी की मालकिन आकांक्षा पर पिस्टल तान दी तो वह हमलावर हो गई। डॉगी की आक्रामकता देख बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। और वह वहां से भाग खड़े हुए। बदमाशों के भागने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।Read Also:-  मेरठ: ठंड के चलते 17 जनवरी तक स्कूलों की हुई छुट्टी, 8वीं कक्षा तक के स्कूल रहेंगे बंद, 9वीं-12वीं कक्षा संचालित की जाएंगी

 

इन बदमाशों में एक लड़की भी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी तलाश कर रही है। पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। यह घटना रविवार देर शाम मेरठ के विजय नगर गली नंबर-1 की है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल का घर घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर है।

 

विजयवीर रस्तोगी विजय नगर में रहते हैं। वह सर्राफा कारोबारी हैं। सराफा बाजार में रामकुमार विजयवीर के नाम से दुकान है। उनके परिवार में पत्नी सुधा, दो बेटे अंकित और व्यास हैं। अंकित का अपनी पत्नी अदिति से एक बेटा आदि और बेटी मिष्टी है।  व्यास की पत्नी आकांक्षा है। रविवार को घटना के समय विजयवीर और उनके दो बेटे दुकान पर थे। घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे थे।

 vij

किराए का मकान चाहिए... बहाना बनाकर दरवाजा खुलवा रहे थे
विजयवीर की छोटी बहू आकांक्षा ने पूरी घटना और डॉगी जिम्मी की बहादुरी के बारे में बताया। वे कहती हैं, "रविवार की देर शाम हम घर पर अकेले थे। दरवाजे की घंटी बजी। मैं बाउंड्री वॉल पर लगे लोहे के दरवाजे को खोलने के लिए निकली। तो देखा कि ट्रैक सूट पहने गेट पर 3 आदमी खड़े हैं। उनके चेहरे ढके हुए थे।  हालांकि ठंड का मौसम है तो चहरे ढके होने पर कोई शक नहीं हुआ।तीन लोगों में एक महिला थी, दो पुरुष।तीनों ने पूछा कि क्या मकान किराए पर खाली है?आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि आप का मकान खाली है? "

 

आकांक्षा आगे कहती हैं, ''मैंने घर किराए पर देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद महिला और एक पुरुष किराए पर घर की बात आगे बढ़ाते हुए मुझसे दरवाजा खोलने को कहने लगे। जब मैंने दरवाजा नहीं खोला तो एक और आदमी बैग से पिस्टल निकाली। उसने मुझ पर पिस्टल तान दी। वह लोहे के गेट के गैप से गोली मारने जा रहा था. मुझे  कि बदमाशों की योजना थी कि अगर 7 फीट ऊंचा गेट नहीं खुला तो वे अंदर कूद जायेगें। लेकिन वहां डॉगी जिम्मी खड़ा था। पिस्तौल तानते ही वह जोर-जोर से भौंकने लगा। उसकी आवाज सुनकर बदमाश डर गए। उन्होंने उसे शांत करने की कोशिश की। लेकिन वह जोर-जोर से भौंकता रहा। उसकी आक्रामकता देखकर, वे तुरंत भाग गए।"

 vij

दरअसल, डॉग जिमी 8 साल से रस्तोगी परिवार में है। जब आकांक्षा डोरबेल बजने पर बाहर निकली तो जिम्मी भी उसके पीछे गेट तक गई। जैसे ही बदमाशों ने मालकिन आकांक्षा पर पिस्टल तान दी, वह गुस्सा हो गई और उनकी और दौड़ी और जोर-जोर भौंकने लगी। शोर-शराबा और चीख-पुकार सुनकर घर की अन्य महिलाएं तुरंत ही बहार आ गई और साथ ही कॉलोनी के लोग भी वहां आने लगे। इसके बाद बदमाश भाग गए।

 

गनीमत रही कि आकांक्षा गेट बंद कर इन बदमाशों से बात कर रही थी। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। रस्तोगी परिवार ने बताया कि छोटा बेटा व्यास ही कुत्ता लेकर आया था। जिमी इस घर में छोटी बच्ची ही आई थी और घर के सदस्य की तरह ही रहती  है। जिसका फर्ज उसने पूरे परिवार को बचाकर पूरा किया।

 vij

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
तीन में से दो बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। उसके फरार होने की दिशा के मुताबिक पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। मेरठ के सभी थानों को फुटेज भेज दी गई है। ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके। बदमाश बातचीत और बोली से स्थानीय लग रहे हैं। उसके साथ एक महिला भी थी, इसलिए पुलिस महिला अपराधियों से तेजी से पूछताछ कर रही है।

 

सराफा कारोबारी की बड़ी बहू अदिति का भाई आशीष टीपी नगर थाने में सब इंस्पेक्टर है। बहन के घर बदमाशों के आने की बात सुनकर वह भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे, इसलिए बदमाशों के फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे जा रहे हैं और लोगों से उनकी पहचान करने को कहा जा रहा है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।