मेरठ : बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगी, पीवीवीएनएल ने मेरठ में लोगों को मैसेज भेज कर कनेक्शन काटने के नाम पर भुगतान ना करने को किया अलर्ट

मेरठ में अब पश्चिमचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नाम पर जनता से साइबर ठगी हो रही है। बिजली कनेक्शन काटने पर लोगों से ठगी की जा रही है।
 | 
bijli ka bill
मेरठ में अब पश्चिमचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नाम पर जनता से साइबर ठगी हो रही है। बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। पीवीवीएनएल ने 45 लाख से ज्यादा लोगों को मैसेज भेजकर इस साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने को कहा है।Read Also:-उत्तर प्रदेश के इस शहर से लापता हुए महापौर और विधायक? लगे गुमशुदा की तलाश के बैनर, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

 

पैसे जमा करो वरना कनेक्शन काट देंगे 
पीवीवीएनएल के नाम पर जनता से कनेक्शन काटने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। 10 अंकों के मोबाइल नंबर से पहले लोगों को बिजली कनेक्शन काटने का संदेश दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को धमकी दी जा रही है कि इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा। जब उपभोक्ता उस नंबर पर कॉल करता है तो उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जा रहा है। PVVNL के नाम पर कई लोगों को इस धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। पीवीवीएनएल ने ऐसे लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

 

यूपीपीसीएलटी/यूपीपीसीएलए (UPPCLT / UPPCLA) हैडर से ही आधिकारिक सूचना
पीवीवीएनएल अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार की सूचना या डिस्कनेक्शन संदेश केवल यूपीपीसीएलटी/यूपीपीसीएलए हेडर के माध्यम से भेजता है। इसे उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।