उत्तर प्रदेश के इस शहर से लापता हुए महापौर और विधायक? लगे गुमशुदा की तलाश के बैनर, जानिए क्या है इसकी सच्चाई
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में विधायक और मेयर अचानक गायब हो गए। दोनों कहां गए, किसी को नहीं पता। विधायक और महापौर के लापता होने को लेकर गली में पोस्टर भी लगाए गए, लेकिन इस पोस्टर की सच्चाई कुछ और थी।
Sep 26, 2022, 17:43 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में विधायक और मेयर अचानक गायब हो गए। दोनों कहां गए, किसी को नहीं पता। विधायक और महापौर के लापता होने को लेकर गली में पोस्टर भी लगाए गए, लेकिन इस पोस्टर की सच्चाई कुछ और थी। जब लापता विधायक और मेयर के पोस्टर का सच सामने आया तो लोग भी हैरान रह गए. दरअसल चार दिन की बारिश और नगर निगम की लापरवाही से सभी इलाकों में पानी भर गया है। एआईएमआईएम (AIMIM) ने विधायक और नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं देने पर शहर के विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा के खिलाफ इलाके में बैनर लगाए हैं और उनको गुमशुदा बताया। Read Also:-उत्तर प्रदेश : नवरात्र, दशहरा, दीपावली पर अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश, सख्ती, सतर्कता और गांवों व शहरों में भरपूर बिजली
सवाल उठाया गया है कि जनता चार महीने से परेशान है। दोनों माननीयों को बताएं कि बच्चे स्कूल किस तरह जायें। कहां जाएं दुकानदार? कई गलियों में बैनर लगाकर जवाब मांगा गया है। वहीं दोनों माननीयों का कहना है कि जनता एआईएमआईएम (AIMIM) और उसके नेताओं को अच्छी तरह जानती है। Read Also:-राष्ट्रीय फलक पर चमक गया मेरठ का 'कबाड़ से जुगाड़' कबाड़ से किया जा रहा मेरठ शहर का सौंदर्यीकरण, प्रधानमंत्री ने मन की बात में सराहा
एआईएमआईएम (AIMIM) मेरठ की ओर से शहर के विधायक रफीक अंसारी और मेयर सुनीता वर्मा को इस्लामाबाद, बुनकर नगर, विकासपुरी इलाकों में जलभराव को लेकर बैनर लगाकर लापता बताया गया है। बताया जाता है कि पिछले चार महीने से बुनकर नगर, विकास पुरी, किदवई नगर और इस्लामाबाद रोड पानी में डूबा हुआ है। जनता के बार-बार अनुरोध के बाद भी नगर विधायक व महापौर सुध लेने को तैयार नहीं हैं। इस क्षेत्र में लाखों लोग रहते हैं। आलम यह है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। मस्जिदों में जाना मुश्किल है। कारोबार की स्थिति यह है कि लोगों ने दुकानें खाली करनी शुरू कर दी हैं। न निगम की ओर से और न ही विधायक निधि से कोई मदद। जनता ने जनप्रतिनिधियों को चुनकर निगम और विधानसभा में भेजा। अब इलाके के लोग दोनों की तलाश कर रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं।
लोग सब कुछ जानते हैं
शहर के विधायक रफीक अंसारी ने कहा, 'जनता एआईएमआईएम (AIMIM) और उसके नेताओं को अच्छी तरह जानती है। मैं मेरठ से लेकर लखनऊ तक लगातार जनता के लिए उपलब्ध हूं। मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है। वे सब राजनीति कर रहे हैं और कुछ नहीं।'
शहर के विधायक रफीक अंसारी ने कहा, 'जनता एआईएमआईएम (AIMIM) और उसके नेताओं को अच्छी तरह जानती है। मैं मेरठ से लेकर लखनऊ तक लगातार जनता के लिए उपलब्ध हूं। मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है। वे सब राजनीति कर रहे हैं और कुछ नहीं।'
ये सिर्फ राजनीति और कुछ नहीं
महापौर सुनीता वर्मा का कहना है कि अब नगर निगम के चुनाव आ गए हैं तो सिर्फ राजनीति है और कुछ नहीं। जनता जानती है कि बैनर लगाने वाले पार्टी के नेता भड़काने का ही काम करते हैं। महापौर के तौर पर शहर में सबसे ज्यादा एरिया में काम किया है।
महापौर सुनीता वर्मा का कहना है कि अब नगर निगम के चुनाव आ गए हैं तो सिर्फ राजनीति है और कुछ नहीं। जनता जानती है कि बैनर लगाने वाले पार्टी के नेता भड़काने का ही काम करते हैं। महापौर के तौर पर शहर में सबसे ज्यादा एरिया में काम किया है।