मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर की फूलों की वर्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के दूसरे सोमवार को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ मार्ग का भी निरीक्षण किया। 
 | 
YOGI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के दूसरे सोमवार पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान कांवड़ रूट का सीएम योगी ने निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर हरिद्वार हाइवे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा होते हुए चौक के ऊपर से गुजरा। मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा, औघड़नाथ मंदिर पर फूलों की वर्षा करते हुए हेलीकॉप्टर एनसीआर की तरफ निकल गया। इस दौरान सीएम योगी ने बागपत के पूरा महादेव का भी किया निरीक्षण किया। आसमान से पुष्पों को गिरते देख शिवभक्तों ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। Read Also:-उत्तर प्रदेश में भयानक बस हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बसों की भीषण टक्कर, 8 यात्रियों की मौत; दर्जनों लोग हुए घायल

 jagran

मुजफ्फरनगर के खतौली बाईपास पर शिवभक्‍तों पर फूलों की बारिश की गई। पूरे क्षेत्र में पुष्‍प वर्षा के दौरान अलग की नजारा दिखा। सीएम योगी परशुरामेश्वर महादेव मंदिर और कांवड़ मार्गो पर भी करेंगे पुष्पवर्षा। मुख्यमंत्री के साथ सांसद सत्यपाल सिंह मौजूद हैं। मेरठ में हेलीकाप्‍टर से मुख्‍यमंत्री कांवड़ियों पर पुष्‍प वर्षा करेंगे।

 

सहारनपुर में कमिश्नर व डीएम ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
वहीं सहारनपुर में संभागायुक्त लोकेश एम और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह सोमवार को हर साल की तरह हर साल की तरह संयुक्त रूप से हरिद्वार से गंगाजल लेकर घंटाघर चौक पर पहुंचे और जिले से गुजरने वाले शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका गंतव्य तक पहुंचाया। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति के लिए राष्ट्रीय ध्वज भी दिया गया. यहां श्रद्धा और भक्ति की अनुपम मिसाल देख शिव भक्तों ने प्रशासन का आभार जताया।

 jagran

भोले बाबा के भक्त स्वागत से हुए खुश 
भोले के भक्तों का अभिनंदन किया गया। कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु धुंए में चलते हैं और हर साल भगवान शिव से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए यात्रा करते हैं। इस मौके पर मंडलायुक्त समेत जिले के तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने शिव कांवड़ लेकर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करने की भगवान से प्रार्थना की। घंटाघर चौक पर श्रद्धालुओं का फूल व झंडियों से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने भोले बम बम के जयकारों के साथ देशभक्ति के नारे लगाए और शिव भक्त राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झूम उठे।    garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।