उत्तर प्रदेश में भयानक बस हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बसों की भीषण टक्कर, 8 यात्रियों की मौत; दर्जनों लोग हुए घायल

 बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टकरा गईं। बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. यूपी के मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख जताया है। 
 | 
BARABANKI
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इधर सोमवार की सुबह बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टकरा गईं। हादसे में बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सीएचसी हैदरगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस ने पीछे से एक और डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। Read Also:-काम की खबर : वाहन चालक सावधान! बिना इस सर्टिफिकेट के आप का हो सकता है ₹10 हजार तक का चालान, इस तरह कर सकतें हैं डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएचसी हैदरगढ़ से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से एक्सप्रेस-वे पर मौके पर ही हटाया जा रहा है। जिससे एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू रूप से चले। वहीं मृतको के परिजन सूचना मिलते ही बाराबंकी पहुंच रहे हैं। 

 


मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, उचित इलाज के दिए निर्देश
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया है। साथ ही दिवंगत लोगो की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। 

 BARANKI

कांवड़ियों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक की मौत-7 घायल
उधर, बरेली में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। यहां मीरगंज के सिधौली पुलिया के पास कांवड़ियों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. इस घटना में सात कांवरिया घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई।

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर MLA की कार पलटी
बता दें, 22 जुलाई को यूपी के मऊ जिले के उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक श्रीकांत कटियार का वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलट गया। इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गए। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। दरअसल, वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 260 होते हुए मंत्री दयाशंकर के घर से लौट रहे थे, इस दौरान उनके साथ ये दुर्घटना हो गई। 

 

दो दिन पहले ही 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी
आपको बता दें कि 23 जुलाई को हाथरस सादाबाद रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास गंगाजल ले जा रहे 7 कांवड़ियों को डंपर ने कुचल दिया था। जिसमें 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में दो घायल हो गए। मृतक गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में डंपर की टक्कर में मारे गए छह कांवड़ियों के लिए एक-एक लाख रुपये के वित्तीय मुआवजे की घोषणा की थी।

 

वहीं, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट पर नजर डालें तो साल 2020 में उत्तर प्रदेश में 30,590 सड़क हादसे हुए थे। इससे 5,735 लोगों की मौत हुई थी। इस हिसाब से कुल 17,538 कार हादसों में से 3190 (18 प्रतिशत) लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।