मेरठ : गाजियाबाद के बाद मेरठ की सड़कों पर कार से स्टंट, स्टीयरिंग छोड़कर चलती कार में बनाई रील, 4500 का काटा पुलिस ने चालान, देखें Video

सोशल मीडिया रील के लिए युवा अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं। मेरठ में 3 युवकों का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। तीन युवक चलती कार में स्टंट कर रहे हैं।
 | 
mtt
सोशल मीडिया रील के लिए युवा अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं। मेरठ में 3 युवकों का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। तीन युवक चलती कार में स्टंट कर रहे हैं। कार चला रहे युवक ने चलती कार की स्टेयरिंग छोड़कर स्टंट भी किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है। स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर रील बनाने के वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है। स्कॉर्पियो का 4500 रुपये का चालान भी काटा गया है।Read Also:-थ्री इडियट के फुंसुक वांगड़ू हाउस अरेस्ट, कहा, 'लद्दाख में सब ठीक नहीं है'

 

 देखिए वीडियो :-

 


वीडियो में एक नीले रंग की कार नजर आ रही है। काला ट्रैकसूट पहने एक लड़का कार की छत पर बैठा है। उसके हाथ में एक मोबाइल है। कुछ देर बाद यह युवक चलती कार की छत पर खड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद अंदर बैठा एक लड़का कार की दाहिनी खिड़की से बाहर आता है। स्वैग दिखाता है। लड़के ने लाल जैकेट और पीली टी शर्ट पहन रखी है। ये लड़का स्वैग दिखाते हुए कार की खिड़की पर खड़ा हो जाता है। उधर, सफेद शर्ट पहने कार चला रहा एक युवक स्टेयरिंग छोड़ खिड़की खोलकर बाहर आ जाता है और थोड़ी देर बाद खिड़की के शीशे के ऊपर खड़ा हो जाता है। तीनों युवक चलती कार में इस तरह हवा में लहराकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। 

 

लड़कों ने इस स्टंट के साथ कार में हरियाणवी गाना भी बजाया है। गाने में पुलिस को ओपन चैलेंज दिया गया है। गाने में एक लाइन है कि छोरा हाथ न आएगा, ,बदमाशी का टैग म्हारा, बाइक से स्वैग म्हारा,बिके से स्वैग म्हारा, किल को या गैंगवार नाम होवे बारबार, छोरा हाथ ना आने का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । पुलिस इन कलाबाजों की तलाश कर रही है।

  


ये स्कॉर्पियो मवाना के झुंझुनी बहसूमा निवासी संत राम पुत्र सागवा सिंह के नाम दर्ज है। ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्पियो मालिक के नाम पर 4500 रुपये का चालान काटा है। ट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चालान काटे हैं। वहीं पुलिस इन युवकों की भी तलाश कर रही है।

 

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।