Indian Railway : मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर के बीच 63.5 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने को मिली हरी झंडी, महाभारत के हस्तिनापुर को सीधे बिजनौर और मेरठ से जोड़ेगा रेलवे,
मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर के बीच नई रेल लाइन बिछाने के मामले को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। मंत्रालय ने इस लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे कराने की भी मंजूरी दे दी है। इस 63.5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के परियोजना सर्वेक्षण पर लगभग 1,58,75,000 रुपये खर्च होने का अनुमान है।
Updated: Aug 28, 2022, 15:38 IST
|
रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में हस्तिनापुर और बिजनौर को सीधे मेरठ, लखनऊ और देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए एक नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर के बीच नई रेल लाइन बिछाने के मामले को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। मंत्रालय ने इस लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे कराने की भी मंजूरी दे दी है। इस 63.5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के परियोजना सर्वेक्षण पर लगभग 1,58,75,000 रुपये खर्च होने का अनुमान है।Read Also:-मेरठ : 6 बड़े चौराहों को कबाड़ से सजाया जाएगा, नगर निगम की परियोजना का गांधी आश्रम चौराहे पर सफल रहा प्रयोग, लोहे के स्क्रैप से बना फव्वारा
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 23 और 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बिजनौर और धामपुर जिलों का दो दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे पर जल्द निर्णय लेने का वादा किया था। रेल मंत्रालय ने दो दिनों के रिकॉर्ड समय में नई रेलवे लाइन के एफएसएल को मंजूरी दे दी है।
Inspected the @BSNLCorporate telephone exchange in Bijnor yesterday. pic.twitter.com/W7Ja26j1mf
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 24, 2022
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई रेल लाइन चालू होने के बाद हस्तिनापुर और बिजनौर शहर दिल्ली, लखनऊ और देश के प्रमुख शहरों से सीधे जुड़ जाएंगे। बिजनौर को भारत का प्रमुख चीनी उत्पादक क्षेत्र भी माना जाता है।
नई रेलवे लाइन के बनने से लोगों के लिए मार्केटिंग और यात्रा के अवसर बढ़ेंगे। हस्तिनापुर महाकाव्य महाभारत में वर्णित एक प्राचीन शहर है। बेहतर यात्रा सुविधाओं से इस क्षेत्र को पर्यटन और तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।