UP: सुबह-सुबह भीषण हादसा, 9 की मौत; अचानक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में यात्री बस ट्रक से जा टकराई

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नवरात्र के पहले दिन दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया है। ट्रक और यात्री बस में हुई जोरदार भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई हैं।

 | 
UP accident
 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नवरात्र के पहले दिन दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया है। ट्रक और यात्री बस में हुई जोरदार भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की भी खबर है। हादसे में 27 से ज्यादा लोग घायल भी हैं, जिनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है, ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

हादसा तड़के सुबह 5:30 पर हुआ। बस के 70 यात्री सवार थे। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसा देवा थाना बबुरी गांव के पास किसान पथ रिंग रोड़ पर हुआ। टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी, वहीं विपरीत दिशा से बालू से लदा ट्रक आ रहा था। सुबह का समय होने के कारण दोनों ही तेज रफ्तार में थे, इसी दौरान अचानक एक गाय बीच में आ गई और दोनों वाहनों का बैलेंस बिगड़ गया जिसके बाद बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। मेरठ: शॉपिंग जाने की बात कहकर निकली थी घर से, मंगेतर के साथ पहुंच गई होटल, पड़ गया पुलिस का छापा; 13 कपल पकड़े गए

हादसे में मारे गए सिर्फ एक शख्स की हुई शिनाख्त

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों को अलग करने के लिए जेसीबी मंगवानी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस व स्‍थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हैं। मरने वालों में रहमान (42) पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर बाराबंकी के अलावा किसी शिनाख्त नहीं हो सकी है। Read Also: लखीमपुर हिंसा के विरोध में 11 अक्टूबर को पूरा प्रदेश बंद, महाविकास आघाड़ी ने किया आह्वान

barabanki

सीएम योगी ने शोक जताया

बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों को तत्काल हरसंभव मदद व राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को।2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

घायलों की सूची

1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच
4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच
5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच
6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच
7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा
8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच
9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच
10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच
11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी
12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
14 - शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी
16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच
17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच
18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच
19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा
20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा
21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा
22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा
23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा
24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा
25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा
26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।