महंगाई को लेकर सतर्क हुई केंद्र सरकार, त्योहारों के सीजन में उठाया बड़ा ये कदम
सरकार की ओर से शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट में आम लोगों को काफी फायदा होगा। आम लोगों के लिए शुरू की गई वैन सुविधा से आम लोगों को चने की दाल 55 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किलो मिलेगी।
Sep 7, 2023, 17:06 IST
|
'इंडिया' बनाम 'भारत' पर चल रही बहस के बीच केंद्र सरकार ने सस्ती और शुद्ध 'भारत दाल' बाजार में उतार दी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महंगाई को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर कई बातें कही थीं और यह भी कहा था कि उनकी सरकार महंगाई रोकने के लिए कई कदम उठाने जा रही है। महंगाई को लेकर पीएम की चिंता का असर अब दिखने लगा है। टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण शर्मिंदगी झेल रही सरकार त्योहारी सीजन से पहले ही सतर्क हो गई है। यही वजह है कि सरकार अब सस्ती प्याज और चने की दाल बेचने की तैयारी कर रही है।READ ALSO:-Bank Customers Nominie :फाइनेंस मिनिस्टर ने सभी बैंकों को दिया नया आदेश, करोड़ों ग्राहकों पर लागू होगा नियम
दाल 55 रुपये, प्याज 25 रुपये
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने NCCF यानी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कार्यालय से 75 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल NCCF ने इन 75 मोबाइल वैन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बाजार में उतारा है। जो दिल्ली NCR में आम लोगों तक पहुंचेगा। इस वैन में चना दाल और प्याज 25 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा। सरकार का मकसद आम लोगों को महंगाई की मार से बचाना है और किसानों के हितों का भी ध्यान रखना है।
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने NCCF यानी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कार्यालय से 75 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल NCCF ने इन 75 मोबाइल वैन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बाजार में उतारा है। जो दिल्ली NCR में आम लोगों तक पहुंचेगा। इस वैन में चना दाल और प्याज 25 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा। सरकार का मकसद आम लोगों को महंगाई की मार से बचाना है और किसानों के हितों का भी ध्यान रखना है।
अन्य शहरों में कदम उठाये जायेंगे
NCCF के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद हम देश के अन्य शहरों में भी ऐसे मोबाइल फोन लॉन्च करेंगे और जल्द ही इसकी संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 तक की जा सकती है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। महंगाई को लेकर सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती, यही वजह है कि सरकार अब ऐसे तमाम कदम उठा रही है, जिससे आम लोगों को फायदा हो सके। आपको बता दें कि जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसमें सबसे अहम योगदान टमाटर का था।
NCCF के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद हम देश के अन्य शहरों में भी ऐसे मोबाइल फोन लॉन्च करेंगे और जल्द ही इसकी संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 तक की जा सकती है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। महंगाई को लेकर सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती, यही वजह है कि सरकार अब ऐसे तमाम कदम उठा रही है, जिससे आम लोगों को फायदा हो सके। आपको बता दें कि जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसमें सबसे अहम योगदान टमाटर का था।