बीजेपी विधायक (MLA ) का बेटा 40 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, ऑफिस और घर से मिले 8 करोड़ कैश, MLA पिता ने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ा

भ्रष्टाचार शाखा ने भारतीय जनता पार्टी विधायक के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये और उनके घर से छह करोड़ रुपये बरामद किये हैं। लोकायुक्त को रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
 | 
BJP-MLA
कर्नाटक में लोकायुक्त ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी विधायक मदल वीरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। प्रशांत को बेंगलुरु में कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) में उनके पिता के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था।Read Also:-UP : त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर सीएम ने किया मंथन, कहा- जुलूस में न बजाएं अश्लील गाने, न हो जहरीली शराब की बिक्री

 

जब लोकायुक्त ने केएसडीएल कार्यालय और प्रशांत के घर पर छापा मारा तो 8 करोड़ नकद बरामद हुए। काउंटिंग के बाद अफसरों ने नोटों की गड्डियां खाट पर रख दीं।

 

भारतीय जनता पार्टी विधायक मदल वीरुपक्षप्पा ने केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिस टेंडर में बेटे ने रिश्वत ली, उसमें मैं शामिल नहीं हूं। विरुपाक्षप्पा के इस्तीफे से पहले, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि लोकायुक्त को फिर से पेश करने का उद्देश्य राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करना है।Read Also:-बैंक ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, बदल सकता है बैंक खुलने और बंद होने का समय; पता है क्यों....

 


प्रशांत ने मांगी थी 80 लाख की घूस, लोकायुक्त बोले- बेटा और पिता दोनों दोषी
लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक, प्रशांत कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी हैं। उसने एक ठेकेदार से साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चा माल खरीदने के सौदे के एवज में 80 लाख रुपये की मांग की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।

 

शिकायत पर लोकायुक्त प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई थी। अधिकारी ने कहा कि यह राशि केएसडीएल (KSDL) के अध्यक्ष और भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा और से ली गई थी। ऐसे में इस मामले में पिता-पुत्र दोनों रिश्वत लेने के आरोपी हैं। 

 

प्रशांत के पिता बोले- मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं
प्रशांत के पिता मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक हैं। उन्होंने कहा- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बात मुझे मीडिया के जरिए पता चली। मैंने अपने बेटे से इस बारे में बात नहीं की है क्योंकि वह अब लोकायुक्त की हिरासत में है। मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।