2000 रुपये के नोट को बदलने की डेडलाइन को लेकर आई बड़ी खबर, एक्सचेंज की तारीख बढ़ाने पर RBI ने दिया जवाब

 2000 रुपये के नोटडेडलाइन बढ़ाए जाने को लेकर बड़ी खबर आ रही है।जिसके लिए लोगों के मन में कई सवाल थे, जिनका जवाब अब आरबीआई ने दिया है।
 | 
2000
2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 2000 रुपये के नोट बदलने की समय सीमा पर भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिक्रिया दी है। RBI ने कहा है कि चलन से बाहर हो चुके 2000 रुपये के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। RBI ने साफ कहा है कि लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा। 30 सितंबर के बाद ये नोट महज कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। READ ALSO:-विधि आयोग (Law Commission) ने केंद्र सरकार को E-FIR के लिए केंद्रीकृत राष्ट्रीय पोर्टल बनाने का दिया सुझाव

 

दरअसल, समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक RBI 2000 रुपये के नोट बदलने की समयसीमा नहीं बढ़ाने जा रहा है। ऐसे में आपके पास 2000 रुपये के नोट बदलने का आखिरी मौका है।

 

समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी
जैसे-जैसे समय सीमा नजदीक आ रही थी, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रिजर्व बैंक विदेश में रहने वाले भारतीयों और एनआरआई के लिए 2000 रुपये के नोट बदलने की समय सीमा 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा सकता है। लेकिन अब ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI इस मूड में नहीं है। समय सीमा बढ़ाने के लिए। आज के बाद ये नोट रद्दी के बराबर हो जायेंगे। 

 

19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को 2000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के लिए 4 महीने का समय दिया था। ताकि लोग बैंक जाकर इन नोटों को बदल सकें। इसकी समय सीमा आज यानी शनिवार, 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है। अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किया है तो आज आपके लिए आखिरी मौका है। रिजर्व बैंक ने एक बार में केवल 20,000 रुपये तक के 2000 रुपये के नोट बदलने की सीमा तय की है। 

 whatsapp gif

1 सितंबर को रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2000 रुपये के करीब 93 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। ऐसे में इन नोटों की कुल कीमत 3.32 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, करीब 24,000 करोड़ रुपये यानी 7 फीसदी रकम अभी भी बैंकिंग सिस्टम में आना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग बैंकों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक, जमा किए गए नोटों में से 87 फीसदी बैंक खातों में जमा किए जा चुके हैं। बाकी 13 फीसदी रकम दूसरे नोटों से बदल दी गई है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।