त्योहारों पर घर आना है तो आज ही करा लें रिजर्वेशन, रेलवे ने कई रूटों पर चलाई हैं Festival Special train

Indian Railway special train: लोगों को अब त्योहार के मौके पर कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। ये स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए दिल्ली से रवाना होंगी।
 | 
vande bharat

whatsapp gif

Indian Railway ने त्योहारी सीजन पर अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए 22 नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ऐसे में घर से दूर रह रहे लोगों को अब त्योहार के मौके पर कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। ये स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए दिल्ली से रवाना होंगी।

 

यदि आप भी अपने घर से दूर किसी और शहर में रहते हैं तो त्योहारी सीजन पर घर जाने से पहले इन स्पेशल ट्रेनों का समय, रूट (Special train time and root) और चलने का दिन जान लीजिए और जल्दी से जल्दी अपना कंफर्म टिकट लेकर निश्चिंत हो जाइए। read also : 68 साल बाद घर लौटी Air India, 18000 करोड़ में टाटा ग्रुप ने खरीदी एयर लाइन कंपनी।

 


उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि त्‍योहारों पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे (Indian Railways) नई दिल्‍ली-दरभंगा, चंडीगढ़-गोरखपुर, बरौनी-कटरा, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा,  जयनगर/मुजफ्फरपुर/बठिंडा–वाराणसी, कटरा-वाराणसी, दिल्‍ली वाराणसी सियालदह-हरिद्वार और हटिया-गोरखपुर के बीच फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन (Festival special train ticket ) का संचालन करेगी।   Read Also : Air India को क्यों बेच रही है सरकार, कंपनी की है कितनी संपत्ति और खरीददार को क्या-क्या मिलेगा, जानिए सबकुछ

 


विस्तारित की गई कुछ ट्रेनें

 

  1. ट्रेन संख्या 01407 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन (Pune Lucknow Junction Special Train) अब 29 मार्च तक चलेगी
  2. ट्रेन नंबर 01408 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल का परिचालन 31 मार्च बढ़ाया गया
  3. ट्रेन 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट (Lokmanya Tilak Terminal- Lucknow Junction Superfast) अब 30 मार्च तक चलेगी 
  4. ट्रेन नंबर 02108 लखनऊ जंक्शन LTT सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 31 मार्च तक होगा
  5. ट्रेन नंबर 02099 पुणे लखनऊ जंक्शन विषय रेलगाड़ी का परिचालन भी 29 मार्च तक बढ़ा दिया गया है
  6. स्पेशल ट्रेन 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे  30 मार्च तक चलेगी
  7. ट्रेन 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर स्पेशल ट्रेन(Lokmanya Tilak Terminal Gorakhpur Special Train) का परिचालन 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया
  8. ट्रेन 01080 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल का परिचालन भी 2 मार्च तक जारी रहेगा
festival special
इंडियन रेलवे द्वारा जारी की गई स्पेशल ट्रेनों की सूची।


गाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है…

  • 01676 : 11 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार यानी हफ्ते में दो दिन चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से यह रात 10.50 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10.00 बजे बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzzafarpur Bihar) पहुंचेगी। 
  • इसी तरह 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल 12 अक्टूबर से से 18 नवंबर तक सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। मुजफ्फरपुर से रात 11.45 बजे चलने वाली यह ट्रेन रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस स्‍पेशल ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद(Moradabad), चंदौसी(Chandusi), लखनऊ(Lucknow), गोरखपुर(Gorakhpur), छपरा(Chapra) और हाजीपुर(Chapra) पर होगा।

advt

  • 01636 भटिंडा-वाराणसी:  10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक सप्ताह में 2 दिन हर रविवार और बुधवार को यह ट्रेन रात 9:05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह 01635 वाराणसी-भटिंडा 11 अक्टूबर से 22 नवंबर तक हर सोमवार व गुरुवार को रात 9 बजे वाराणसी से चलकर 1:50 बजे भटिंडा पहुंचेगी। यह ट्रेन लखनऊ और सुल्तानपुर में स्टॉपेज लेगी।
  • 01654 कटरा-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल(Katra-Varanasi Festival Special):  10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर रविवार रात 11:20 बजे माता वैष्णो देवी कटरा (Mata Vaishno Devi Katra special train) से चलकर अगले दिन शाम 6:10 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:45 बजे यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 01653 वाराणसी से सुबह 6:10 बजे चलकर 11:15 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10:55 बजे कटरा पहुंचेगी।
  • दिल्ली-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल : ट्रेन 01674 दिल्ली से 12 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर मंगल, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन रात 10:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 4:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वही वापसी में 01673 वाराणसी से 13 अक्टूबर से 22 नवंबर तक बुधवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। ट्रेन शाम 6:30 बजे चलकर रात 1:20 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 1:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।